अब चुटकी में होगा फोन चार्ज, आ गया है धांसू ''पॉवर बैंक''
Electric Car बनाने वाली कंपनी Tesla ने एक पावर बैंक लॉन्च किया है।

अमेरिकी Electric Car निर्माता कंपनी Tesla ने एक ऐसा पॉवर बैंक बनाया है, जिसे एक बार मोबाइल में लगाने पर यह उसे फटाफट चार्ज कर देगा। यह पावर बैंक Android और iphone सभी तरह के फोन चार्ज करने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: कार में आएगी खराबी तो यह कंपनी वापस करेगी पूरे पैसे
इस पावर बैंक की कीमत 45 डॉलर (करीब 2,900 रुपये) है। इस पावर बैंक के साथ USB, Micro-USB और Apple Lightning Connections भी आता है। EngEadget.com के अनुसार इस पावर बैंक में 3,350 mAh कैपेसिटी के साथ एक सिंगल 18650 सेल लगा है, जो कि कंपनी के मॉडल S और X Electric Vehicle में भी लगता है।
अन्य पावर बैंक से है दमदार
इस पॉवर बैंक के Technical Specifications की बात की जाए तो Tesla का पावर बैंक दूसरे External Battery Packs की तरह ही दिखता है जबकि अन्य पॉवर बैंक से कहीं दमदार है।
यह भी पढ़ें- कार बनाने वाली इस भारतीय कंपनी ने अमेरिका में खोला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन
यह पावर बैंक काफी पतला और कॉम्पैक्ट है जिसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह पॉवर बैंक ऑउट ऑफ स्टाक हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App