टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स को दिया धोखा, 4जी के दाम में दे रही है 3जी की स्पीड, जानें पूरा सच
आज के समय में ज्यादातर लोग 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है और इसके साथ ही उन्हें तेज डेटा स्पीड चाहिए। इसके लिए लोग 4जी प्लान को चार्ज करवाते है और उन्हें 3जी की स्पीड दि जा रही है, अगर वह इसकी शिकायत टेलीकॉम कंपनियों में भी करत है तो यह कंपनियां उनकी शिकायत को टाल देती है।

आज के समय में ज्यादातर लोग 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है और इसके साथ ही उन्हें तेज डेटा स्पीड चाहिए। इसके लिए लोग 4जी प्लान को चार्ज करवाते है और उन्हें 3जी की स्पीड दि जा रही है, अगर वह इसकी शिकायत टेलीकॉम कंपनियों में भी करत है तो यह कंपनियां उनकी शिकायत को टाल देती है।
वहीं दूसरी तरफ दूरसंचार नियामक प्रधिकरण यानी ट्राई का यह मानना है कि पूरे देश में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को डेटा की स्पीड के मामले में धोखा दे रही है।
ये भी पढ़े: Airtel ने Jio को टक्कर देने ने धमाकेदार प्लान लॉन्च, रोजाना मिलेगा आधे से ज्यादा डेटा वो भी 75 दिनों के लिए
TRAI ने देश को लोगों को इससे बचाने के लिए भोपाल, दुर्ग, कन्नूर, मुंबई, नवी मुंबई और वाराणसी में स्वतंत्र ड्राइव परीक्षण (IDT) लॉन्च किया है। इसके तहत 13 सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में ट्राई ने कहा था कि भोपाल में 4जी के नेटवर्क की स्पीड 18.89 एमबीपीएस है वहीं नियम के मुताबिक कम से कम स्पीड 20 एमबीपीएस होनी चाहिए।
वहीं IDT ने अपने सर्वे में वॉयस कॉल के साथ डेटा की स्पीड की भी जांच की थी।
इस सर्वे के लिए TRAI ने 21 से 25 मई तक भोपाल में 610 किलोमीटर का सफर पूरा किया था। इसके दौरान ट्रार्इ ने 685 कॉल्स सभी नेटवर्क पर किए थे और साथ ही डेटा की स्पीड की जांच की थी। जिसमें अपलोड से लेकर वेब पेज भी शामिल थे।
ट्रार्ई की जांच में भोपाल में कॉल ड्रॉप की परेशानी तो नहीं मिली, लेकिन मुंबई में 2 प्रतिशत से ज्यादा कॉल ड्रॉप की परेशानी थी। ट्राई के नियम के तहत 2 प्रतिशत कॉल ड्रॉप की परेशानी नहीं होनी चाहिए है।
बता दें कि ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 3जी से लेकर 4जी इंटरनेट की सेवा के मानक टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को सही स्पीड से इंटरनेट नहीं दे रही है। हम आपको कई शहरों में 4जी डेटा के औसत स्पीड के बारे में भी बताएंगे।
ये भी पढ़े: ये 3 सेटिंग बदलने के बाद आपका स्मार्टफोन बंजयेगा सिक्योर और फास्ट
यह है शहर
कन्नूर- 16.76 (एयरेटल)
दु्र्ग- 15.28 (एयरटेल)
भोपाल- 9.65 (जियो)
मुंबई- 9.77 (जियो)
नवी मुंबई- 8.34 (वोडाफोन)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Telecom Companies TRAI Airtel Jio Idea Vodafone TRAI Report Jio Plans Vodafone Best Plans Airtel Broadband Plans Idea Data Plans airtel customer care no airtel tv airtel store jio fiber jio gigafiber jio dth jio tv vodafone customer care number vodafone plans Technology Telecom News India News टेलीक