इस वजह से फिगर और स्कीन को लेकर परेशान रहती हैं लड़कियां
आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है। वहीं सोशल मीडिया कंपनियां भी अपने यूजर्स को अपने फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करने की आजादी देती है और साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपनी बात भी शेयर करते है।

आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है। वहीं सोशल मीडिया कंपनियां भी अपने यूजर्स को अपने फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करने की आजादी देती है और साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपनी बात भी शेयर करते है।
एक रिसर्च के अनुसार, सोशल मीडिया ने कम उर्म की लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित किया है और इसकी वजह से कम उर्म की लड़कियों को नींद नहीं आने की बीमारी भी हो गई है। इस रिसर्च में 11,000 से ज्यादा युवा शामिल है।
अगर खो गया है आपका Aadhar Card, तो ऐसे करवा सकते है रिप्रिंट
इस रिसर्च में यह पता चला है कि 14 साल तक की लड़कियां सोशल मीडिया के पीछे पूरी तरह से पागल हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है। इस रिसर्च में लड़कियों के 5 हिस्सों में बांता है और इनमें से दो हिस्सों की लड़कियां एक दिन में 3 घंटे से भी ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करती है।
आगे रिसर्च में पता चला है कि 12 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते है, लेकिन इसके लिए गंभीर नहीं है। वहीं 38 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है और पूरे दिन में 5 घंटे तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। ऐसे ही लोग डिप्रेशन का शिकार भी हो जाते है।
करीब 40 प्रतिशत में ज्यादातर लड़कियां है, जो कि डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है। यह इसलिए हुआ है कि क्योंकि सोशल मीडिया पर आलोचना और हैरेसमेंट झलनी पड़ी है। इसकी वजह से लड़कियों को नींद नहीं आती है और चिड़चिड़ापन जैसी बीमारी हो गई है।
Samsung Galaxy M30 के फीचर हुए लीक, ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी से हो सकता लैस
बता दें कि सोशल मीडिया पर लड़कियां अपने बॉडी फिगर को लेकर भी परेशान रहती है। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर नजर रखनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Boys Girls social media girls Social Media Girls Social Media Boys Social Media Stars girls on social media Depression Social Media Depression girl social media stars girl social media names girl social media apps girl social media sensation girl social media websites girl without social media girl scout social media guidelines girl at social media baby girl social media announcement Social Network Photos Latest Social Network Photographs Social Network Images Latest Social Network photos Tech Tips T