HCL खरीदेगी IBM के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर, 1.8 अरब डॉलर में होगी डील
भारतीय आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी।

भारतीय आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी। करीब 12,700 करोड़ रुपये का यह सौदा पूरा नकद हुआ है।
TRAI के हवाले से हुआ खुलासा, 2022 तक भारत में आएगी 5G सर्विस
एचसीएल टक्नोलॉजीज ने अपने बयान में कहा है कि सभी उपयुक्त नियामक समीक्षाओं के पूरे होने की स्थिति में यह सौदा 2019 के मध्य तक पूरा होने की संभावना है।
नियामक प्राधिकार को दी गई जानकारी में एचसीएल ने बताया कि सौदे में सात उत्पाद शामिल हैं.. जिनमें सुरक्षा, विपणन और कोलैबोरेशन सॉल्यूशन हैं। इनका कुल बाजार मूल्य 50 अरब डॉलर से ज्यादा है।
अलविदा 2018: Jiophone में आए थे Whatsapp, Facebook और Youtube ऐप, मचाया था धमाल
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि आईबीएम और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक सौदे की घोषणा की है जिसके तहत एचसीएल आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Technology News HCL IBM IBM Products IBM Technology HCL Technologies IBM Softwares IBM Selected Products hcl share price hcl recruitment 2018 hcl noida hcl careers hcl recruitment hcl full form hcl intranet hcl healthcare ibm gurgaon ibm full form ibm verse ibm watson ibm noida ibm careers ibm share price Technology Gadget News India News एचसीएल आईबीएम प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी गैजेट खबर ताजा खबर लेटेस्ट