अब आप भी चोरी हुई स्मार्टफोन ढ़ुंढ़ पाएंगे, बस फॉलो करना होगा यह प्रोसेस
कई बार ऐसा होता है कि लोग बेध्यानी में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर भूल जाते है या कहीं भूल जाते है और इतना ही नहीं कई बार फोन चोरी भी हो जाता है।

कई बार ऐसा होता है कि लोग बेध्यानी में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर भूल जाते है या कहीं भूल जाते है और इतना ही नहीं कई बार फोन चोरी भी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और साथ ही उनकी जरूरी जानकारी भी खो जाती है।
आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स की जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने चोरी या गुम हुआ स्मार्टफोन खोज पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में........
Realme 2 की बंपर सेल आज शुरू, मिलेगा डिस्काउंट और ऑफर्स, जानें कीमत से लेकर फीचर
फॉलो करें यह तरीके
एंटी थेफ्ट अलार्म
यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन छूने की कोशिश करता है, तो फोन अपने आप तेजी से बजने लगेगा।
या फिर किसी भीड़ वाली जगह पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तब भी फोन इसकी जानकारी यूजर को दे देगा।
थीफ ट्रैकर
अगर यूजर का फोन चोरी हो जाता है और यूजर के फोन में यह ऐप है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में यूजर की मदद करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने यूजर तक पहुंचा देगा और साथ ही यह ऐप चोरी करने वाले की फोटो तक खीचकर आपको दे देगा।
Microsoft ने किया खुलासा, Windows 7 का सपोर्ट हो जाएगा बंद, जानें वजह
लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस
यूजर्स इस ऐप की मदद से अपने चोरी या गुम हुए फोन का पता लगा सकते है। साथ ही अगर चोरी के बाद फोन स्विच ऑफ करता है, तो यह ऐप फोन की आखरी लोकेशन की जानकारी दे देगा। इसकी मदद से यूजर अपने फोन को आसानी खोज पाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphone mobile stolen smartphones buy stolen smartphones can stolen smartphones be tracked smartphones are stolen each year stolen phones telstra stolen smartphones be tracked process Anti Theft Alarm Theif Tracker lookout sequrity antivirus Tech Tips Tech Guide Technology Gadget News India News Haribhumi News Haribhoomi स्मार्टफोन मोबाइल स्टोलन स्मार्टफोन स्मार्टफोन चोरी चोरी हु�