अब नैनो की जगह लें नियो का आनंद, टाटा की नई इलेक्ट्रीक कार आ रही है धूम मचाने
टाटा के अलावा महिन्द्रा भी इलेक्ट्रिक कार चलाने के लिए समझौता किया है।

स्थानीय फर्म Jayem Automotives जल्द ही Electric कारें पेश करेगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स के 48-Volt Neo कार की असेंब्लिंग और डिस्ट्रिब्यूशन Jayem Auto करेगी। इनका निर्माण Tata Motors के साथ रणनीतिक गठजोड़ में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- घर बैठे 160 से ज्यादा सरकारी काम निपटाएगा ये ऐप
एक बार चार्ज करने पर चलेगी 150 किलोमीटर
यह कार पूरी तरह चार्ज हाने के बाद एसी सहित 150 किलोमीटर तक चलेगी। Jayem Automotives Pvt. Ltd. के प्रबंध निदेशक जे आनंद ने बयान में कहा है कि Neo के लिए इलेक्ट्रिक ड्राइव प्रणाली का विकास Electra EV ने किया है।
महिन्द्रा भी इलेक्ट्रिक कार चलेगी किराये पर
महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई महिन्द्रा इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को कहा कि उसने कार किराए पर देनेवाली फर्म zoomcar से गठजोड़ किया है। इसके तहत Mahindra e2o Plus कारें zoomcar के बेड़े में शामिल की गई हैं।
यह भी पढ़ें- अब बिना सिम कार्ड बदले आपका मोबाइल नंबर होगा पोर्ट, शुरू हुई ऐसी सर्विस
महिन्द्रा के अनुसार ये कारें हैदराबाद में zoomcar के प्लेटफार्म से जुड़ेंगी। कंपनियां इस गठजोड़ का अन्य शहरों के लिए भी विस्तार करने पर विचार करेंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App