Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत में टाटा टायोगो की चल रही है टेस्टिंग, बलेनो को दे सकती टक्कर, जानें इसके फीचर्स

कार निर्माता कंपनी टाटा की नई कार टियागो JTP इन दिनों भारत में टेस्टिंग कर रही है, इसके साथ ही यह कार टियागो की हैचबैक का पावरफुल वर्जन है। वहीं टाटा इस कार को कोयंबटूर के जयम ऑटोमेटिव्स में बनाया गया है।

भारत में टाटा टायोगो की चल रही है टेस्टिंग, बलेनो को दे सकती टक्कर, जानें इसके फीचर्स
X

कार निर्माता कंपनी टाटा की नई कार टियागो JTP इन दिनों भारत में टेस्टिंग कर रही है, इसके साथ ही यह कार टियागो की हैचबैक का पावरफुल वर्जन है। वहीं टाटा इस कार को कोयंबटूर के जयम ऑटोमेटिव्स में बनाया गया है।

वहीं टियागो के प्री प्रोडक्शन यूनिट को 2018 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। जिसके बाद टिगोर का भी JTP वेरियंट को लॉन्च किया गया था, जिस पर अभी तक काम चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्टिंग के दौरान टाटा की टियागो JTP में स्टैंडर्ड मॉडल से काफी मिलता है। वहीं कंपनी ने इसमें स्पोर्टी बंपर दिए है, साथ ही ब्लैक कलर का ट्रीटमेंट भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में राउंड फॉगलैप्स दिए है और हेडलैप्स को ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया है।

टाटा ने इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल का इंजन दिया है, जो कि नेक्सन में दिया है। वहीं यह इंजन 108 बीएचपी की पावर के साथ 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार में 5 स्पीड मैन्यूल गियरबॉक्स दिया है।

बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि टाटा की टियागो JTP की सीधी टक्कर मारुति की बलेनो से हो सकता है, वहीं यह कार भारत में पेट्रोल और डीजल इंजन में भी मौजूद है। वहीं इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये रखी है।

बलेनो RS में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट डायरेक्टर इंजेक्शन टर्बो इंजन लगा है। बलेनो RS में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट डायरेक्टर इंजेक्शन टर्बो इंजन दिया है। यह इंजन 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा पॉवर और 30 फीसदी ज्यादा टार्क जनरेट करता है। बेलोनो RS सिटी और हाइवे, दोनों ही जगह पर बढ़िया प्रदर्शन करती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story