Tata Sky ने Jio को टक्कर देने के लिए शुरू की ब्रॉडबैंड सर्विस, 12 शहरों में हुई लॉन्च, जानें खास ऑफर्स
Tata Sky भी अब ब्रॉडबैंड डेटा पैक्स की वॉर में उतर आया है। इसके साथ ही टाटा स्काई देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio के Giga Fiber प्लान को टक्कर देने के लिए अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस देना शुरू कर दिया है। टाटा स्काई ने देश के 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च कर दिया है।

Tata Sky भी अब ब्रॉडबैंड डेटा पैक्स की वॉर में उतर चुका है। इसके साथ ही टाटा स्काई देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio के Giga Fiber प्लान को टक्कर देने के लिए अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस देना शुरू कर दिया है।
टाटा स्काई ने देश के 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसमें नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदाबाद, मीरा भायंदर, भोपाल, चेन्नई और बेंगलुरू शामिल है।
ये भी पढ़े: Best Fitness Apps: खुद को रखना है फिट तो फॉलो करें ये टिप्स
टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड सर्विस को 1 महीने, 5 महीने, 9 महीने और 12 महीने की समय सीमा के साथ लॉन्च किया है। टाटा स्काई ने एक महीने की वैधता वाले प्लान की कीमत 999 रुपए रखी है। इस प्लान में कंपनी 5 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा देगी।
साथ ही अगर यूजर का डेटा खत्म हो जाता है तो कंपनी डेटा एक एमबीपीएस की स्पीड से देगी। वहीं यूजर्स 5, 10, 30 और 50 एमबीपीएस वाले डेटा प्लान को चुन सकते है।
TATA SKY एक महीने वाला प्लान
टाटा स्काई इस प्लान में 5, 10, 30 और 50 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 1,150 रुपए, 1,500 रुपए, 1,800 रुपए और 2,500 रुपए है और साथ ही इन प्लान्स में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा।
यूजर्स को भी इंस्टॉलेशन चार्ज 1200 रुपए का भुगतान करना होगा और कंपनी वाई-फाई राउटर फ्री में देगी।
TATA SKY तीन महीने वाला प्लान
कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत 5, 10, 30 और 50 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दे रही है। वहीं दूसरी ओर इन प्लान्स की कीमत 2,997 रुपए, 3,450 रुपए, 4,500 रुपए, 5,400 रुपए और 7500 रुपए है। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी वाई-फाई राउटर फ्री में देगी।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy Note 5 और Samsung Galaxy S6 Edge में हुए ये बदलाव
TATA SKY 12 महीने वाला प्लान
कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत 5, 10, 30 और 50 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 11,988 रुपए, 13,800 रुपए, 18,000 रुपए, 21,600 रुपए और 30,000 रुपए है।
सभी प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा और साथ ही यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज 1200 रुपए का भुगतान करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Tata Sky Jio Reliance internet service broadband Plans jio Giga Fiber jiophone 2 jio plans jio tv jio Giga Fiber broadband Plan tata sky broadband tata sky customer care Telecom News india News टाटा स्काई जियो जियो गीगाफाइबर टेक्नोलॉजी गैजेट खबर जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स सस्ते डेटा प्लान्स टे