खुशखबरी: टाटा मोटर्स ने की ये बड़ी घोषणा, ट्रक मालिकों को मिलेगा फायदा
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी और देश की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहनों पर छह साल की वारंटी देने की घोषणा की।

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी और देश की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहनों पर छह साल की वारंटी देने की घोषणा की। कंपनी के इस घोषणा के बाद भारी व्यावसायिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा पहुंचने वाला है।
कंपनी ने जारी बयान में दावा किया कि वह ट्रैक्टर, ट्रेलर, मल्टी एक्सल ट्रक व टिपर समेत सभी मध्यम एवं भारी वाहनों पर छह साल की वारंटी देने वाली पहली कंपनी है।
यह भी पढ़ें- पिछले साल इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा कारें, देखें पूरी लिस्ट
कंपनी की व्यावसायिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘छह साल की वारंटी उद्योग जगत में एक और सर्वप्रथम शुरुआत है। हम मध्यम एवं भारी वाहनों के लिए इस ऑफर की पेशकश कर उत्साहित हैं।'
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स भारत के अलावा यूके, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में भी अपने व्यावसायिक वाहन बेचती है। टाटा मोटर्स ने यह भी स्पष्ट किया कि ये वारंटी स्थानांतरनीय है। यानी की अगर ग्राहक 6 साल से पहले अपने वाहन को बेचते हैं तो सेकेंड ऑनर को भी यह लाभ मिलता रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App