Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 86% बढ़ी, महिंद्रा की 22% और टीवीएस की बिक्री 24% बढ़ी

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 86% बढ़ी और महिंद्रा की 22% बढ़ी जबकि टीवीएस की बिक्री 24% बढ़ी है।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 86% बढ़ी, महिंद्रा की 22% और टीवीएस की बिक्री 24% बढ़ी
X

टाटा मोटर्स का कहना है कि अप्रैल महीने में उसकी घरेलू बिक्री 86 प्रतिशत बढ़कर 53,511 इकाई हो गई। कंपनी का कहना है कि वाणिज्यिक एवं यात्री वाहन खंड में मजबूत बिक्री के चलते आलोच्य महीने में उसकी कुल बिक्री बढ़ी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि पिछले साल अप्रैल महीने में उसने 28,844 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी की घरेलू वाणिज्यिक वाहन बिक्री 126 प्रतिशत बढ़कर 36,276 इकाई हो गई।

यह भी पढ़ें- Airtel ने पेश किया 129 रूपए का नया प्लान, Jio को देगा टक्कर

टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा कि विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों, बुनियादी ढांचा वृद्धि , सुधरी औद्योगिक गतिविधियों तथा खपत की अगुवाई वाली मांग से कंपनी की बिक्री बढ़ी।

वहीँ महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री अप्रैल महीने में 22 प्रतिशत बढ़कर 48,097 इकाई रही। कंपनी ने अप्रैल 2017 में 39,417 वाहन बेचे थे।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री अप्रैल महीने में 19.34 प्रतिशत बढ़कर 45,217 वाहन हो गई जो कि एक साल पहले 37,889 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी के वाहनों का निर्यात 88.48 प्रतिशत बढ़कर 2880 इकाई हो गया।

इसके अनुसार आलोच्य महीने में उसके यात्री वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 21,927 वाहन, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 18,963 इकाई हो गई।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Redmi Note 5 Pro हुआ महंगा, जानें क्या है वजह और नए दाम

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आटोमोटिव राजन वढेरा ने कहा कि अच्छे वित्त वर्ष 2018 के बाद हमने नये वित्त वर्ष की भी मजबूत शुरुआत की है। आलोच्य महीने में कंपनी की ट्रेक्टर बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 30,925 इकाई हो गई।

जबकि टीवीएस मोटर कंपनी ने आज कहा कि अप्रैल महीने में उसकी कुल वाहन बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,04,795 इकाई हो गई। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पिछले साल समान महीने में उसने 2,46,310 वाहन बेचे थे।

कंपनी के अनुसार आलोच्य महीने में उसकी कुल दुपहिया वाहन बिक्री 21.7 प्रतिशत बढ़कर 2,93,418 इकाई रही। आलोच्य महीने में उसकी घरेलू दुपहिया बिक्री 17.6 प्रतिशत बढ़कर 2,41,604 इकाई हो गई। (इनपुट- भाषा)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story