Mahindra के बाद अब Tata Motors ने भी किया ये ऐलान, लॉन्च कर रही है ये नई कार
प्रदुषण पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख कार कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारने को तैयार है।

प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी Tata Motors ने अपनी कांपेक्ट सेडान Tigor के इलेक्ट्रिक संस्करण की पहली खेप बुधवार को पेश की। कंपनी ने अपने साणंद कारखाने में इस संस्करण को विशेष रूप से एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज (EESL) के लिए बनाया है।
इलेक्ट्रिक Tigor की पहली खेप को झंडी दिखाए जाने के अवसर पर रतन टाटा, टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन तथा टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक गुएंतर बुशचेक मौजूद थे। चंद्रशेखरन ने कहा,‘ हम E-Mobility के भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मॉडल को पसंद करेंगे।’
यह भी पढ़ें- जियोफोन को टक्कर देने Airtel ने पेश किए तीन नए बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Mobilising electric India with #TigorEV flagoff at Sanand today. #TataMotors #ElectricVehicles #SmartMobility pic.twitter.com/NMAnL6FTYZ
— Tata Motors (@TataMotors) December 6, 2017
उल्लेखनीय है कि सरकार वायु प्रदूषण तथा तेल आयात पर लगाम लगाने के लिए 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी EESL की 10,000 ई-कार की निविदा में सबसे कम दर वाली बोली लगाते हुए विजेता के रूप में उभरी।
हालांकि बाद में Mahindra & Mahindra को भी 150 ई-वेरिटोज की आपूर्ति EESL को करने का मौका दिया गया। EESL को आर्डर के पहले खंड की आपूर्ति दिसंबर के आखिर तक की जानी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App