Suzuki का जिक्सर ABS मॉडल लॉन्च, देगा होंडा हॉर्नेट को कड़ी टक्कर, जानें इसके फीचर्स
भारत में बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय बाइक जिक्सर को ABS फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने इस बाइक में 160 सीसी इंजन दिया है। सुजुकी ने इस बाइक को भारत के युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया है और उन्हें इस बाइक के जरिए लुभाने की कोशिश कर रही है।

भारत में बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय बाइक जिक्सर को ABS फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने इस बाइक में 160 सीसी इंजन दिया है। सुजुकी ने इस बाइक को भारत के युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया है और उन्हें इस बाइक के जरिए लुभाने की कोशिश कर रही है।
कंपनी ने अपनी नई बाइक एक्स-शोरूम की कीमत 87,250 रुपये रखी है और साथ ही इस बाइक तीन कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लू, ब्लैक के साथ रेड कलर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ सुजुकी ने इस बाइक की डीलरशिप पर बिकने के लिए उपलब्ध करवादी है।
सुजुकी जिक्सर ABS के फीचर्स
सुजुकी ने अपनी नई जिक्सर बाइक में सिंगल ABS यूनिट दिया है, यह यूनिट बाइक के फ्रंट व्हील में लगा है और साथ ही यह यूनिट इंट्रुडर में लगी है। साथ ही इस बाइक में रियर व्हील में भी डिस्क ब्रेक लगा है और साथ ही इस बाइक में कंपनी ने कोई भी मैकेनिकल, कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए है।
अब जिक्सर एबीएस के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 155 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। वहीं इंजन 8,000आरपीएम पर 18.8 एचपी की पावर के साथ 6,000आरपीएम पर 14एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी ने इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि सुजुकी जिक्सर एबीएस सीधा होंडा की सीबी हॉर्नेट को कड़ी टक्कर दे सकती है, साथ ही हॉर्नेट को पछाड़ भी सकती है। वहीं होंडा की सीबी हॉर्नेट को कम नहीं समझना चाहिए, आपको बताते है हॉर्नेट के स्पेसिफिकेसन-
होंडा इस बाइक एक्स-शोरूम कीमत 84,657 रुपये रखी है। कंपनी इस बाइक में 160 आर में 162.71 का इंजन दिया है, जो 8,500आरपीएम पर 14.9बीएचपी की पावर के साथ 6,500 आपीएम पर 14.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस बाइक में 5 स्पीड गेयरबॉक्स दिया है। वहीं होंडा ने इस बाइक को दो वजन वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 138kg और CBS और 140kg CBS शामिल है। वहीं होंडा की हॉर्नेट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में एक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App