भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए इन बड़ी कंपनियों ने बनाया, ये प्लान
भारत 2020 तक दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कार बाजार बन जाएगा।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए कार बनाने वाली दो बड़ी कंपनियां अब साथ आ गई है। इन दोनों कंपनियों ने 2020 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए एक एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां Toyota और Suzuki ने भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। इस समझौते में यह तय हुआ है कि Suzuki भारत में इलैक्ट्रिक कारों का प्रॉडक्शन करेगी और Toyota को सप्लाई करेगी।
यह भी पढ़ें- 5G सर्विस के लिए अब नो वेट, इन कंपनियों ने की अहम साझेदारी
Toyota इन कारों को बनाने के लिए तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इससे पहले Suzuki घोषणा कर चुकी है कि वह गुजरात में लिथियम आयन बैटरी बनाने का प्लांट लगाएगी।
भारत 2020 तक दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कार बाजार बन जाएगा। Suzuki की भारत में इसकी सहायक इकाई Maruti के जरिये यात्री वाहन खंड (कार, वैन और यूटिलिटी व्हीकल्स) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें- Mercedes GLA और Audi Q3 को टक्कर देगी यह कार, जबदस्त फीचर्स से है लैस
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब देश में प्रदूषण रहित परिवहन की ओर बढऩा चाहती है और इन कंपनियों ने इसी के मद्देनजर E-Car पर पहल करने की बात कही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App