Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

20 साल बाद टूटेगा रफ्तार का रिकॉर्ड, 1600 km/h की गति से दौड़ेगी सुपरसोनिक कार

जमीन पर अब तक सबसे तेज रफ्तार का रिकॉर्ड 1,228 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह रिकॉर्ड 1997 में थर्स्ट एसएससी ने बनाया था। अब 1,35,000 हॉर्स पावर की ताकत के जरिए ब्लडहाउंड एसएससी की टीम ने तोड़ने की घोषणा कर दी है।

20 साल बाद टूटेगा रफ्तार का रिकॉर्ड, 1600 km/h की गति से दौड़ेगी सुपरसोनिक कार
X

जमीन पर अब तक सबसे तेज रफ्तार का रिकॉर्ड 1,228 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह रिकॉर्ड 1997 में थर्स्ट एसएससी ने बनाया था। अब 1,35,000 हॉर्स पावर की ताकत के जरिए ब्लडहाउंड एसएससी की टीम ने तोड़ने की घोषणा कर दी है।

ब्लडहाउंड एसएससी के अनुसार टीम ऐसी सुपरसॉनिक कार बनाने की तैयारी में जुटी है जो 1,000 मील यानि 1,600 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ने में कामयाब होने के कुछ ही कमद दूर है। ब्लडहाउंड प्रोजेक्ट की टीम के मुताबिक उनकी सुपरसॉनिक कार, जेट और रॉकेट इंजन से चलेगी।

ये दोनों इंजन कार को 1,35,000 से ज्यादा हॉर्स पावर की ताकत देंगे। टीम के मुताबिक फॉर्मूला वन रेस में भाग लेने वाली सारी कारों को मिला भी दें तो उनकी ताकत ब्लडहाउंड की कार से कम से कम छह गुना कम होगी।

प्रोजेक्ट में लोगों ने दिखाई दिलचस्पी

कार से रफ्तार का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ब्लडहाउंड एसएससी टीम को खरीदने वाले ब्रिटिश उद्ममी इयान वॉरहर्ट्स्ट खुद इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस बारे में वॉरहर्ट्स्ट ने कहा, ब्लडहाउंड को खरीदने के बाद जिस तरह लोगों ने इसमें दिलचस्पी ली और अपने शुभकामना संदेश भेजे, उससे मैं अभिभूत हूं।

इससे साफ पता चलता है कि दुनिया भर के लोगों के लिए यह अनोखा ब्रिटिश प्रोजेक्ट क्या मायने रखता है। टीम के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का खर्च 3.2 करोड़ डॉलर आ रहा है।

यूएस ब्लैक रॉक रेगिस्तान में ब्रेक हुआ था साउंड बैरियर

जमीन पर सबसे तेज रफ्तार का रिकॉर्ड 1997 में थर्स्टएसएससी पहली बार साउंड बैरियर को तोड़ा था। साउंड बैरियर उस स्थिति को कहते हैं जिसमें कोई वस्तु ध्वनि की रफ्तार के बराबर गति हासिल कर लेती है और इस दौरान एक खास तरह के एयरोडायनैमिक प्रतिरोध का सामना करती है।

विशेष डिजाइन वाली उस कार को अमेरिकी राज्य नेवादा के ब्लैक रॉक रेगिस्तान में ब्रिटिश एयरफोर्स के फाइटर पायलट एंडी ग्रीन ने चलाया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story