Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जानकारी: जियो यूजर्स इस तरह से करा सकते हैं 399 का रिचार्ज केवल 99 रुपये में

जियो अपने उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त कैश-बैक ऑफर लेकर आया है।

जानकारी: जियो यूजर्स इस तरह से करा सकते हैं 399 का रिचार्ज केवल 99 रुपये में
X

जियो अपने उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त कैश-बैक ऑफर लेकर आया है। अगस्त में जिन यूजर्स ने अपना जियो नंबर रिचार्ज कराया था, उनकी वैधता अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है। आने वाले दिनों के अंदर लगभग सभी यूजर्स के प्लान के 84 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें जियो की सर्विस का फायदा लेने के लिए रिचार्ज करना होगा।

यह भी पढ़ें- वोडाफोन का नया धमाका, इस प्लान में अब हर रोज मिलेंगा 1.5 जीबी डेटा

अब कंपनी ने नए प्लान के साथ ट्रिपल कैशबैक ऑफर दे रही है। दूसरी तरफ जियो के रिचार्ज पर कई ऑनलाइन रिचार्ज और वॉलेट कंपनियां भी बड़ा कैशबैक दे रही हैं। सबसे ज्यादा कैशबैक जिस कंपनी ने ऑफर किया है वो है मोबिक्विक (Mobikwik)। मोबिक्विक पर जियो के 399 रुपए के रिचार्ज पर 300 रुपए का सुपरकैश मिल रहा है। मतलब ये जियो यूजर्स के लिए रिचार्ज की कॉस्ट सिर्फ 99 रुपए पड़ेगी।

इस तरह मिलेगा 300 रुपए के सुपरकैश का फायदा

  • जिन यूजर्स के पास मोबिक्विक का ऐप नहीं है उन्हें सबसे पहले फोन में फ्री ऐप Mobikwik को इंस्टॉल करना होगा।
  • इंस्टॉल करने के बाद सबसे अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा।

यह भी पढ़ें- 13MP कैमरा और 4GB रैम वाले ये स्मार्टफोन हैं एकदम खास, जानें कीमत और फीचर्स

  • फोन पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसके बाद फोन नंबर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होगा।
  • इसके बाद ऐप यूजर्स से PAYBACK पिन पूछेगा, इसे स्टेप को आप SKIP कर सकते हैं।
  • फोन नंबर रजिस्टर होने पर ऐप पर मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर ऑपरेटर और सर्किल सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अमाउंट डालें. आप चाहें तो यहां प्लान भी देख सकते हैं।
  • आपको 300 रुपए के कैशबैक बेनिफिट के लिए 399 रुपए या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा.
  • प्लान सेलेक्ट करने के बाद नीचे की तरफ प्रोमोकोड ऑप्शन आता है, यहां आपको NEWJIO कोड डालना है।
  • कोड अप्लाई करते ही कैशबैक की डिटेल्स आपके सामने होंगी।
  • इसमें सुपरकैश की डिटेल्स भी मिलेंगी, कैशबैक की डिटेल्स के बाद पेमेंट ऑप्शन के लिए आगे बढ़ें।
  • पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के साथ किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गजब: 1 रुपये में घर ले जाएं टाटा की ये कार, देखें पूरी लिस्ट

  • रिचार्ज पेमेंट होते ही पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज आएगा।
  • रिचार्ज का एक SMS भी आपके फोन पर भी आएगा।
  • ऐप पर 300 रुपए कैशबैक का मैसेज भी आता है और ट्रांजेक्शन ID भी दी जाएगी।
  • कुछ देर बाद आपके ऐप वॉलेट में 300 रुपए का सुपरकैश भी अपडेट हो जाएगा।
  • इसका इस्तेमाल आप बिल पेमेंट या शॉपिंग के लिए कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story