जरूरी खबर: SBI ने MCLR में की बढौतरी, बढ़ जाएंगी होम के साथ ऑटो लोन की EMI
भारत के दिग्गज बैंक एसबीआई State Bank Of India ने अपने ग्राहकों के लिए मुश्किल बढ़ा दी है। एसबीआई ने अपनी कर्ज की दरों में बढ़ौतरी की है।

भारत के दिग्गज बैंक एसबीआई State Bank Of India ने अपने ग्राहकों के लिए मुश्किल बढ़ा दी है। एसबीआई ने अपनी कर्ज की दरों में बढ़ौतरी की है। साथ ही सोमवार को बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट में बढ़ौतरी की है।
इसके साथ ही एसबीआई की एमसीएलआर की 8.55 प्रतिशत बढ़ा दी है और साथ ही देश का कोई भी बैंक इससे कम दर पर लोन नहीं देता है।
ऐसे आसानी से हेडफोन के बिना सुन सकते है Whatsapp का ऑडियो मैसेज, जानें तरीका
SBI का बड़ा फैसला
एसबीआई की नई एमसीएलआर की दर लागू हो चुकी है। इसकी वजह से होम लोन, ऑटो लोन के साथ कई तरह के लोन महंगे हो चुके है। वहीं जिन लोगों ने लोन ले रखा है, उनकी ईएमआई इस ही महीने से बढ़ जाएगी।
Google ने आइओएस के यूजर्स के लिए पेश करेगा Google Lens, जानें इसकी खासियत
बता दें कि ओवरनाइट एमसीएलआर अब 8.20 प्रतिशत हो गई है और तीन महीनों की एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत के साथ छह महीने की एमसीएलआर 8.40 फीसद हो चुकी है। इसके साथ ही एक साल के लिए एमसीएलआर 8.55 फीसद हो चुकी है। वहीं यह जानकारी एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट से मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- SBI State Bank Of India MCLR EMI Bank Loan Auto Loan Home Loan state bank of india login state bank of india delhi state bank of india toll free number state bank of india credit card payment state bank of india atm state bank of india app mclr rate mclr meaning mclr of hdfc bank mclr of icici bank mclr of yes bank mclr axis bank mclr of kotak bank Business News India News एबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एमसीएलआर बैंक लोन होम लो�