Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SpiceJet अपने ग्राहकों को दे रही है यह बड़ी सर्विस, ऐसे उठाएं लाभ

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को नयी दिल्ली से हांग कांग के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की। इसके जरिए कंपनी की कोशिश बढ़ते कारोबारी अवसर के साथ-साथ आरामदायक यात्रा की मांग से जुड़े अवसरों को भुनाना है।

SpiceJet अपने ग्राहकों को दे रही है यह बड़ी सर्विस, ऐसे उठाएं लाभ
X

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को नयी दिल्ली से हांग कांग के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की। इसके जरिए कंपनी की कोशिश बढ़ते कारोबारी अवसर के साथ-साथ आरामदायक यात्रा की मांग से जुड़े अवसरों को भुनाना है।

ये भी पढ़े: Xiaomi एमआई 5, एमआई 4 और रेडमी नोट 3 में नहीं देगा मीयूआई अपडेट, जानें इसके बारे में

इसके अलावा कंपनी की निगाहें वहां बड़ी संख्या में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र समुदाय पर भी हैं। एयरलाइन ने कहा है कि इस नयी सेवा की शुरुआत के साथ ही अब स्पाइसजेट हर सप्ताह दिल्ली-हांगकांग-दिल्ली मार्ग पर 2,500 सीट उपलब्ध कराएगा।

189 सीट वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के जरिए यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही स्पाइसजेट इस मार्ग पर सीधी उड़ान सेवा का संचालन करने वाली एकमात्र घरेलू किफायती विमानन कंपनी बन गई है।

ये भी पढ़े: अब आप भी बिना पैसे दिए ओपन कर सकते है Mi Store, बस करना होगा यह काम

स्पाइस जेट की मुख्य बिक्री और राजस्व अधिकारी सिल्पा भाटिया ने कहा, दिल्ली- हांग कांग मार्ग पर सीधी उड़ान सेवा शुरू करके हमें प्रसन्नता हो रही है। हम इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं देख रहे हैं। हम पहले ही इस क्षेत्र में काफी मांग देख चुके हैं और आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story