जरूर करे WhatsApp में ये खास सेटिंग, आएंगी बहुत काम
आज के समय में हर एक व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल मैसेजिंग के साथ फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए करता है। साथ ही WhatsApp भी देखते-देखते दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल मैसेजिंग के साथ फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए करता है। साथ ही WhatsApp भी देखते-देखते दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है।
इस ऐप के फायदे और नुकसान दोनों ही है। वहीं यह ऐप लोगों का समय बर्बाद करता है और यह लोगों की लत बन गई है। आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से आप अपना इंटरनेट बचा सकते है और साथ ही इसकी लत से बच सकते है। आइए जानते है इन सेटिंग के बारे में....
Best Prepaid Plans / ये हैं Jio और Vodafone के कम कीमत के डेटा प्लान्स, ऐसे उठाएं लाभ
Message Notifications
यह फीचर अपने यूजर्स को मैसेज का एक छोड़ा सा प्रिव्यू देता है। जैसे ही मैसेज आता है, वैसे ही आस-पास बैठे लोग इसको पढ़ लेते है। अगर इस फीचर को बंद करना है, तो यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद Show Preview ऑप्शन को बंद कर देना होगा। इसके बाद जो भी यूजर को मैसेज भेजेगा, सिर्फ उसका नाम ही स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Memory Save
व्हाट्सऐप अपने आप ही जो भी फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर लेता है। इससे यूजर्स को भी परेशानी होती है और साथ ही यूजर का डेटा भी ज्यादा खर्च होता है। इसकी वजह से फोन की मेमरी भर जाती है और फोन की स्पीड भी स्लो हो जाती है। ऐसे में यूजर्स को सेटिंग में जाकर ऑटोमैटिक डाउनलोड ऑप्शन में जाकर बंद कर देना चाहिए।
Auto Backup
कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स किसी के साथ अपने जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जानकारी को शेयर करते है। फिर बाद में जरूर पड़ने पर जब खोजते है, तो पता चलता है कि वे डॉक्यूमेंट डिलीट हो चुके है। ऐसे यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप के लिए ऑटो बैकअप का ऑप्शन हमेशा ऑन रखना चाहिए।
कॉल ड्राप को लेकर TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना
No one able to spy
अगर यूजर्स भी अपने चैटिंग को प्राइवेट रखना चाहते है, तो उन्हें सबसे पहले अपने फोन में से लास्ट सीन के ऑप्शन को चेंज करना होगा। इस सेटिंग को बदलने से कोई भी अन्य यूजर्स नहीं जान पाएंगे कि आप लास्ट टाइम कब एक्टिवेट हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- whatsapp whatsapp settings whatsapp special setting whatsapp settings account whatsapp settings iphone whatsapp settings visible whatsapp settings app whatsapp settings keep resetting whatsapp settings samsung whatsapp settings chats chat backup whatsapp settings on android whatsapp settings read receipt whatsapp settings video whatsapp settings whatsapp new feature whatsapp last seen whatsapp feature News News in Hindi Latest News Headlines Technology Gadget News India News व्हाट्स