खास तरीकों से 40 प्रतिशत तक बचा सकते हैं स्मार्टफोन की बैटरी, जानें पूरा प्रोसेस
आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही लोग अपने सभी काम इन फोन्स पर ही करते है, जिसमें गैमिंग से लेकर चैटिंग तक शामिल है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही लोग अपने सभी काम इन फोन्स पर ही करते है, जिसमें गैमिंग से लेकर चैटिंग तक शामिल है।
साथ ही फोन की बैटरी कितने एमएएच की हो, लेकिन बैटरी की परेशानी बढ़ी रहती है। साथ ही कई लोग दिनभर पावर बैंक लेकर घूमते रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन की बैटरी को बढ़ा सकते है। आइए जानते है इसके बारे में......
कल से मेट्रो के कार्ड से डीटीसी बस का भुगतान करने पर मिलेगा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
ऐसे बढ़ाएं फोन की बैटरी
Airplane Mode
यह मोड आपके फोन की बैटरी को बचाता है, इसके साथ ही अगर आप अपना फोन फ्लाइट मोड पर लगाकर फोन को चार्ज करते है, तो फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही फोन की 5 प्रतिशत बैटरी भी बच जाती है।
Wifi
अगर हमारे रीडर्स के पास वाई-फाई का ऑप्शन है, तो उन्हें मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने के बाजाए वाई-फाई का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फोन की बैटरी ज्यादा बचती है और रिपोर्ट के अनुसार वाई फाई के इस्तेमाल से फोन की बैटरी कम खर्च होती है।
Heat Up Phone
फोन को गलती से भी गर्म ना होने दे और फोन को धूप में ना रखें। फोन जितना गर्म होता है, उतनी ही जल्दी फोन की बैटरी खत्म होती है।
Reliance Jio ने JioSavan किया लॉन्च, 90 दिनों तक मिलेगी फ्री सब्सक्रिप्शन
100 percent charge Battery
भूल कर भी फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज नहीं करना चाहिए और कोशिश करे की फोन को 80 प्रतिशत तक चार्ज करें। साथ ही कोशिश करें की फोन की बैटरी को जीरो प्रतिशत तक नहीं होने दे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Special Ways Smartphone Battery Battery Tips Tech Tips smartphone battery price smartphone battery backup smartphone battery charger smartphone battery voltage smartphone battery capacity smartphone battery types smartphone battery life cycle battery tips iphone battery tips laptop battery tips oneplus 6 battery tips new phone battery tips iphone 7 Tech Guide Technology Gadget News India News स्पेशल वेज्स स्मार्टफोन बैटरी बैटरी टिप्स �