वॉलमार्ट ने किया फ्लिपकार्ट का सौदा, 9.5 खरब रुपए में 70 % शेयरों की बिक्री - सॉफ्टबैंक के सीईओ ने की पुष्टि
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का देश की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट ने अधिग्रहण कर लिया। वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के शीर्ष अधिकारियों की बेंगलुरु में हुई टाउनहॉल मीटिंग में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 70% शेयरों को करीब साढ़े नौ खरब रुपये में खरीदने का सौदा तय कर लिया। सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन ने इस बात की पुष्टि की।

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का देश की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट ने अधिग्रहण कर लिया। वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के शीर्ष अधिकारियों की बेंगलुरु में हुई टाउनहॉल मीटिंग में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 70% शेयरों को करीब साढ़े नौ खरब रुपये में खरीदने का सौदा तय कर लिया। सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन ने इस बात की पुष्टि की।
भारतीय कंपनी का मूल्य 20 अरब डालर आंका जा रहा
कहा जा रहा है कि जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट फ्लिपकार्ट में अपनी 20-20 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचेगी। सूत्रों ने कहा कि वालमार्ट फ्लिपकार्ट की 60-80 प्रतिशत हिस्सेदारी ले सकती है और भारतीय कंपनी का मूल्य करीब 20 अरब डॉलर आंका जा सकता है।
फ्लिपकार्ट का मूल्य 12 अरब डालर
शोधकर्ता कंपनी सीबी इनसाइट्स ने पिछले वर्ष फ्लिपकार्ट का मूल्य करीब 12 अरब डॉलर बताया था। इस सौदे से वालमार्ट को भारत में खुदरा आनलाइन बाजार में अपने कदम रख्नने में मदद मिलेगी और वह यहां अमेजन के मुकाबले खड़ा होना चाहेगी। सौदे के संबंध में भेजे गए ई - मेल पर फ्लिपकार्ट और वालमार्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है।
अमेजन ने भी की थी पेशकश
वहीं , सॉफ्टबैंक के प्रवक्ता ने कहा कि वह चर्चाओं और कयासों पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी। सूत्रों ने कहा कि अमेजन ने भी फ्लिपकार्ट में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी लेकिन कंपनी का निदेशक मंडल वालमार्ट की पेशकश के पक्ष में है। वहीं , इस बीच फ्लिपकार्ट के सह - संस्थापक सचिन बंसल के कंपनी से बाहर होने की खबरें आ रही है।
बंसल छोड़ सकते हैं कंपनी
रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि बंसल अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर कंपनी छोड़ सकते हैं। हालांकि , अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सचिन बंसल ने 11 साल बिन्नी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। वर्तमान में 30 अरब डॉलर के ई - कॉमर्स बाजार पर फ्लिपकार्ट और अमेजन का नियंत्रण है। मार्गन स्टेनली ने ई - कॉमर्स बाजार के 2026 तक बढ़कर 200 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान जताया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App