Facebook ने अपने यूजर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, सिर्फ इतने दिनों में कर पाएंगे अकाउंट डिलीट
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook के प्लेटफॉर्म से यूजर्स का डाटा और जानकारी लीक होने की वजह से विवादों में घिरी रहती हैं। इन मामलों की वजह से कई फेसबुक यूजर्स ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है।

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook के प्लेटफॉर्म से यूजर्स का डाटा और जानकारी लीक होने की वजह से विवादों में घिरी रहती हैं। इन मामलों की वजह से कई फेसबुक यूजर्स ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है और अगर फेसबुक यूजर्स फेसबुक पर दोबारा आना चाहते है, तो उन्हें 14 दिन की समय लगेगा।
लेकिन इसके लिए कंपनी अपनी डेडलाइन को बढ़ा दिया हैं।
ये भी पढ़े: इन 14 राज्यों में पेट्रोल और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, जानें कहां कितने रुपये लीटर बिक रहा तेल
Facebook के प्रवक्ता ने डेडलाइन बढ़ाने की जानकारी सांझा की हैं। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा हैं कि कंपनी ने फेसबुक डिलीट का समय 14 से 30 दिन कर दी है। अगर यूजर्स अपना अकाउंट डिलीट कर देते हैं और फिर दोबारा फेसबुक पर आना चाहते हैं तो उनके पास पूरे एक महीने का समय है।
अगर यूजर्स अपना अकाउंट एक महीने के अंदर दोबारा नहीं बनाते हैं, तो यूजर्स अपने अकाउंट को एक्टिवेट कभी नहीं कर पाएंगे। लेकिन एक अकाउंट को पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरे 90 दिनों का समय लगता है और इसके साथ ही कंपनी यूजर्स की तरफ से शेयर की गई फोटो और वीडियो को भी डिलीट कर देती है।
अगर यूजर 30 दिन बाद फेसबुक पर दौबारा लौटना चाहते हैं, तो उन्हें फेसबुक पर अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा। फिर यूजर्स को Cancel Deletion ऑप्शन पर जा कर टैप करना होगा। इससे यूजर्स दोबारा फेसबुक इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: यह हैं दुनिया का पहला रोबोटिक सुटकेस, जो कि अपने आप करता हैं काम, जानें इसके बारे में
बता दें कि हाल ही के दिनों में सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook के करीब 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक हो चुके थे, जिसकी जानकारी 25 सितंबर को फेसबुक ने अपने एक निजी ब्लॉग के जरिए दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App