Facebook ने यूजर्स के डाटा को लेकर लिया बड़ा फैसला, अन्य कंपनियों को दिया ये अधिकार, जानें यहां
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने यूजर्स के डाटा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही फेसबुक ने कुछ ही चुनिंदा कंपनियों को अपने यूजर्स के डॉक्युमेंट्स को देखने का अधिकार दिया है।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने यूजर्स के डाटा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही फेसबुक ने कुछ ही चुनिंदा कंपनियों को अपने यूजर्स के डॉक्युमेंट्स को देखने का अधिकार दिया है।
ब्रिटिश पार्लियामेंट कमिटी की तरफ से जारी किए गए ईमेल और इंटरनल फेसबुक डॉक्युमेंट्स से यह जानकारी सबके सामने आई है। इन डॉक्युमेंट्स को देखकर यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एयरबेंब, लिफ्ट और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को यूजर्स के डाटा का ऐक्सिस दिया है।
Nokia 8.1 स्मार्टफोन लॉन्च, खास फीचर्स से हैं लैस, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के साथ बहुत कुछ
फेसबुक के यूजर्स के ये डॉक्युमेंट्स 2012 से लेकर 2015 के बीच की फेसबुक की आतंरिक कार्यप्रणाली को दर्शाते हैं। यह समय जब का था, जब फेसबुक उच्चाइयां छू रहा था और साथ ही फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डाटा को मैनेज करने के लिए नए रास्तों की खोज कर रहा था।
कमिटी ने कहा हैं कि इन डॉक्युमेंट्स को देखकर यह पता चलता है कि फेसबुक ने कुछ चुनिंदा कंपनियों के साथ यूजर्स के डाटा का ऐक्सेस देने की अनुमति दी है और साथ ही अग्रीमेंट भी किया है। लेकिन कंपनी ने यह अनुमति इसलिए दी है, क्योंकि कंपनी की पॉलिसी में बदलाव हुए थे।
बता दें कि ईमेल में यह भी जानकारी सामने आई है, कि कंपनी में इस बात को लेकर भी बहस चल रही थी कि जो ऐप डिवेलपर उन्हें ऐड देते हैं उनको यूजर्स का डाटा का ज्यादा ऐक्सस देना चाहिए या नहीं। कई अन्य मामलों में फेसबुक ने उन कंपनियों का ऐक्सेस बंद करने पर भी चर्चा की हैं, जो कि उनके प्रतिद्वंदी थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Social Media Facebook Facebook Users Facebook Users Data British Parliyment Commette Users Data access social media company data leak facebook users in india facebook users in india 2018 facebook users near me facebook users statistics 2018 facebook users in world 2018 facebook users in china facebook users statistics facebook users in saudi arabia Gadgets News News Gadgets News News in Hindi Latest Gadgets News News Gadgets News Headlines Technology Gadget News India News सोशल मीडिया