Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल, तो जान लें ये खास शॉर्टकट्स, बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) का इस्तेमाल करता है। साथ ही अपने सारे जरूरी और पर्सनल काम इन गैजेट्स (Android Smartphones) पर ही करता है।

स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल, तो जान लें ये खास शॉर्टकट्स, बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज
X

Shortcuts Apps

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) का इस्तेमाल करता है। साथ ही अपने सारे जरूरी और पर्सनल काम इन गैजेट्स (Android Smartphones) पर ही करता है।

कई स्मार्टफोन्स में ऐसे शॉर्टकट्स (Shortcuts Apps) कम होने की वजह से कभी-कभी दूसरी ऐप पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे है, जिसकी मदद से आप आसानी से शॉर्टकट (Shortcuts Apps) तैयार कर सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में....

Jio Data Plans : इन 4 कारणों से Airtel, Vodafone और Idea से बेहतर हैं जियो डाटा प्लान्स

बटन रीमैपर

यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की मदद से यूजर्स शॉर्टकट तैयार कर सकते है। जब यूजर्स इस ऐप को ओपन करेंगे, तो उन्हें उपर की तरफ ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे सक्रिय करना होगा।

इसके बाद नीचें की ओर प्लस के निशान पर टैप करना होगा। जिसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से ऊपर वाले को चुनना होगा।

इतना करने के बाद यूजर्स के सामने ‘न्यू एक्शन’ नाम का पॉपअप दिखाई देगा। इसके अंदर 'की' लिखा दिखेगा, उस पर यूजर्स को टैप करना होगा। इसके बाद सभी ऑप्शन की सूची सामने आ जाएगी।

जहां पर यूजर्स अपने हिसाब से शॉर्टकट को तैयार कर सकते है। इसमें लॉन्ग एक्शन का ऑप्शन दिखेगा, जिसे एक्टिवेट करना होगा।

मेन्यू की रीमैपर

यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते है। साथ ही इस ऐप से यूजर्स ज्यादा से ज्यादा शॉर्टकट तैयार कर सकते है। इस ऐप में चार क्लिक ऑप्शन दिए गए हैं।

Airtel ने पेश किया 419 रुपए का डेटा प्लान, मिलेगा 105GB डेटा और 75 दिनों की वैधता

उदाहरण की जरिए हम आपको बताएंगे कि एक टैप पर एक ऐप खुलेगा और दो टैप पर दूसरा ऐप खुलेगा। साथ ही तीन बार बटन को टैप करने पर तीसरा ऐप ओपन करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story