Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत में रिसर्च कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर किया बड़ा दावा, इस साल 33.7 करोड़ तक बढ़ जाएगी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या

दुनिया में स्मार्टफोन्स की मांग काफी ज्यादा हो चुकी है, इसके साथ ही स्मार्टफोन के इस्तेमाल की तादाद भी काफी बढ़ चुकी है और वहीं भारत में भी स्मार्टफोन्स के इस्तेमाल की तादाद बढ़ चुकी है।

भारत में रिसर्च कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर किया बड़ा दावा, इस साल 33.7 करोड़ तक बढ़ जाएगी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या
X

दुनिया में स्मार्टफोन्स की मांग काफी ज्यादा हो चुकी है, इसके साथ ही स्मार्टफोन के इस्तेमाल की तादाद भी काफी बढ़ चुकी है और वहीं भारत में भी स्मार्टफोन्स के इस्तेमाल की तादाद बढ़ चुकी है।

वहीं विदेश की मार्केट रिसर्च कंपनी ईमार्केटर ने कहा है कि भारत में इस साल स्मार्टफोन्स के यूजर्स की संख्या 33.7 हो चुकी है, इसके साथ ही भविष्य में यह संख्या देश की एक चौथाई आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी।

इसके साथ ही ईमार्केटर के पूराने अनुमान से निकाली गई नई रिपोर्ट के तहत भारत में स्मार्टफोन के इस्तेमाल की संख्या में 3.1 करोड़ की बढ़त हुई है।

ये भी पढ़े: Flipkart & Amazon मई के महीने में लाएंगे मेगा सेल ऑफर, इन चीजों पर मिलेगी सबसे ज्यादा भारी छूट

स्मार्टफोन की बढ़ती तादाद को देखते हुए रिसर्च कंपनी ने कहा है कि बाजार में सस्ते स्मार्टफोन मिलने की वजह से शहरी इलाको में इन फोन्स की तादाद काफी हद तक बढ़ चुकी है।

इसके साथ ही रिसर्च कंपनी के वरिष्ठ विश्लेषक क्रिस बेंडट्सेन ने कहा है कि भारत अभी तक टेक्नोलॉजी संबंधित परेशानी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से इस देश में स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने भारत में कम इंटरनेट स्पीड को लेकर आगे कहा है कि इस देश में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड दुनिया से काफी कम है, इसके साथ ही करीब दो तिहाई देश के नागरिक अब भी गांव में रहते है और जिनके लिए इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स का कोई महत्व नहीं है।

ये भी पढ़े: Xiaomi भारत में 10 मई को लॉन्च करेगा Redmi S2 स्मार्टफोन, जानें इसकी खूबियों और फीचर्स के बारे में

बता दें कि रिसर्च कंपनी ईमार्केटर ने यह उम्मीद की है कि जिस तरह से स्मार्टफोन सस्ते हो रहे है, मोबाइल डेटा की कीमत भी तेजी से कम हो रही है और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरीकरण हो रहा है।

इससे वहां के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। रिसर्च कंपनी ने यह अंदाजा लगाया है कि इससे भारत में आने वाले चार साल में स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने वालो की संख्या 50 कोरड़ तक बढ़ जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story