स्मार्टफोन के खो जानें से लेकर फोन के इस्तेमाल करने की देंगे जानकारी, जानें यहां
स्मार्टफोन ऐसा गैजेट है, जिसको हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता है। साथ ही सभी अपने पर्सनल समेत ऑफिशल काम इन फोन्स पर ही करते है। वहीं, अब स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

स्मार्टफोन ऐसा गैजेट है, जिसको हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता है। साथ ही सभी अपने पर्सनल समेत ऑफिशल काम इन फोन्स पर ही करते है। वहीं, अब स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।
कई बार ऐसा होता है कि फोन खो या चोरी हो जाने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ लोग बाइक या कार में चलते वक्त स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, जो कि लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है।
अगर आपको भी मिल रहे है 100 और 500 रुपए के नकली नोट, तो ऐसे करें पहचान, नहीं होगा नुकसान
हम आपको जानकारी देने वाले, जो कि आपके बहुत काम आ सकती है। पहले बताने जा रहे है अगर फोन खो जाए तो क्या करें और फिर बताएंगे कि कार चलाते समय स्मार्टफोन के साथ ना करें ये गलतियां...
पहली जानकारी फोन खो या चोरी हो जानें पर यह काम
एंटी थेफ्ट अलार्म
यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन छूने की कोशिश करता है, तो फोन अपने आप तेजी से बजने लगेगा।
या फिर किसी भीड़ वाली जगह पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तब भी फोन इसकी जानकारी यूजर को दे देगा।
थीफ ट्रैकर
अगर यूजर का फोन चोरी हो जाता है और यूजर के फोन में यह ऐप है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में यूजर की मदद करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने यूजर तक पहुंचा देगा और साथ ही यह ऐप चोरी करने वाले की फोटो तक खीचकर आपको दे देगा।
दूसरी जानकारी कार चलाते वक्त ना करें ये गलती
कार चार्जर से फोन चार्ज ना करें
कार चार्जर को सिर्फ आपातकालिन स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन यूजर्स को कार चार्जर को लंबे समय तक फोन चार्ज करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही मदरबोर्ड पर भी असर पड़ता है।
पुलवामा हमले के बाद बॉर्डर के इन इलाकों में नहीं एक्टिव है पाकिस्तानी सिम कार्ड
कार में गर्म होता है फोन
अगर आप भी कार चलाते वक्त स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और गर्म हो जाता है, तो भूल कर भी उसे उस समय उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है, तो इससे फोन में ब्लास्ट भी हो सकता है और साथ ही फोन की बैटरी को भी नुकसान पहुंच सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphone Smartphone Users Smartphone Users In India Smartphone Stolen Dont Use Smartphones in Car smartphone stolen app stolen smartphone tracking stolen smartphone database stolen smartphone statistics stolen smartphone android stolen smartphone photos stolen smartphone selfie smartphone users by country smartphone users in india 2019 smartphone users in china smartphone uses misuses smartphone use in agriculture smartphone users questionnaire smartphone users in rural india smartphone