7 दिनों की बैटरी बैकअप वाला यह स्मार्ट-ट्रेकर करेगा आपके दिल की रक्षा, जानें कीमत
हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में यह ट्रेकर मदद करेगा।

स्मार्ट वेयरेबल निर्माता गार्मिन इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपना वीवोस्पोर्ट स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर पेश किया है। कंपनी के बिक्री प्रबंधक अली रिजवी का कहना है कि 'वीवोस्पोर्ट' इनडोर और आउटडोर एक्टिविटी को कई फायदे मुहैया कराता है। हर तरह से यह आपकी हेल्थ के लिए एक आदर्श गैजेट है।'
कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ सात दिन की है। यह स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर यूजर्स को कैलॉरी बर्न से लेकर रनिंग के दौरान हार्ट बीट की सटीक जानकारी देगा। डिवाइस में बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम दिया गया है।
इस डिवाइस पर पानी का कोई असर नहीं होगा। ग्राहक इस डिवाइस को अमेजन डॉट इन और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्स से ले सकते हैं। इस स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर की कीमत 15,990 रुपये है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App