रुपए की गिरावट का सेंसेक्स पर बुरा असर, डॉलर के मुकाबले 69 के पार पहुंचा
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच डॉलर की मांग आने से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 49 पैसे गिरकर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले रुपये के निम्नतम स्तर पर आने का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक से ज्यादा गिर गया।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच डॉलर की मांग आने से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 49 पैसे गिरकर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
ब्रोकरों ने कहा कि जून श्रेणी डेरिवेटिव्स अनुबंध का आज अंतिम दिन होने के चलते भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 90.26 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 35,126.85 अंक पर रहा।
कल सेंसेक्स 272.93 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 31.30 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 10,640.10 अंक पर आ गया।
ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपये की गिरावट ने बाजार धारणा को प्रभावित किया। इसके अलावा , अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर टकराव बढ़ने की आशंकाओं के चलते भी घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का रुख रहा।
अन्य एशियाई बाजारों में , जापान का निक्केई सूचकांक 0.20 प्रतिशत गिरा जबकि हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 0.44 प्रतिशत बढ़ा।
शंघाई सूचकांक भी 0.20 प्रतिशत चढ़ा। अमेरिका का डाउ जोंस सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति पर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App