Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Shaheed Diwas 2019 : ये हैं शहीद दिवस के सबसे बेहतरीन कोट्स, Whatsapp स्टेट्स लगाकर शहीदों को दें श्रद्धांजलि

वैसे तो देश और दुनिया में 23 मार्च 2019 (23 March 2019) के दिन बहुत सारी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं। वहीं, भारत में आज के दिन यानि 23 मार्च 2019 (23 March 2019) के दिन भगत सिंह के साथी राजगुरु और सुखदेव हस्ते-हस्ते फांसी पर चढ़ गए थे। आज के दिन (Shaheed Diwas 2019) शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के साथ उन महावीरों को याद किया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही देश के लिए अपना बलिदान दे दिया है।

Shaheed Diwas 2019 : ये हैं शहीद दिवस के सबसे बेहतरीन कोट्स, Whatsapp स्टेट्स लगाकर शहीदों को दें श्रद्धांजलि
X

Shaheed Diwas 2019

वैसे तो देश और दुनिया में 23 मार्च 2019 (23 March 2019) के दिन बहुत सारी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं। वहीं, भारत में आज के दिन यानि 23 मार्च 2019 (23 March 2019) के दिन भगत सिंह के साथी राजगुरु और सुखदेव हस्ते-हस्ते फांसी पर चढ़ गए थे। आज के दिन (Shaheed Diwas 2019) शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के साथ उन महावीरों को याद किया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही देश के लिए अपना बलिदान दे दिया है। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ऐसे स्वतंत्रा सैन्नानी थे, जिन्होंने अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाई थी। आज के दिन यानि शहीदी दिवस 2019 (Shaheed Diwas 2019) के लिए हम आपके लिए खास शहीद व्हाट्सऐप स्टेट्स (Shaheed Diwas Whatsapp Status) लेकर आए हैं, जिनको शेयर करके आप अपने शहीदों को नमन कर सकते है।

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

1. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा,

देश के शहीदो को नमन। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

2. मन को खुद ही मगन कर लो,

कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो,

देश के शहीदो को नमन। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

3.शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,

भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,

देश के शहीदो को नमन। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

4. ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम,

तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे;

फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम,

भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे,

देश के शहीदो को नमन। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

5. सर फ़रोशाने वतन फिर देखलो मकतल में है,

मुल्क पर कुर्बान हो जाने के अरमां दिल में हैं,

देश के शहीदो को नमन। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

6. खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,

देश के शहीदो को नमन। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

7. जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

8. यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं,

है गर्व मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

9. हाथ जोड़कर नमन जो करते,

मत समझो कि कमजोर हैं,

हम उठाओ कथायें इतिहास की,

तो छाये हुए हर ओर हैं हम। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

10. अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,

सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं। Shaheed Diwas 2019

Shaheed Diwas Whatsapp Status In Hindi / शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेट्स हिंदी

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story