SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब सिर्फ ATM से निकाल पाएंगे 20 हजार रुपए, जानें पूरी डिटेल्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी (SBI) ने एटीएम से रूपए निकालने की सीमा में कटौती की है। अब बैंक के ग्राहक 31 अक्टूबर से एसबीआई के एटीएम से एक दिन में केवल 20 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी (SBI) ने एटीएम से रूपए निकालने की सीमा में कटौती की है। अब बैंक के ग्राहक 31 अक्टूबर से एसबीआई के एटीएम से एक दिन में केवल 20 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे। लेकिन इससे पहले एसबीआई के ग्राहक एटीएम से एक दिन में केवल 40 हजार रुपए ही निकाल सकते थे।
ये भी पढ़े: ऐसे करें Google की टर्न ऑफ लोकेशन, नहीं लीक हो सकता हैं डाटा लीक
एसबीआई के अनुसार, पिछले कुछ सालों में लोगों को एटीएम के जरिए क्लोन बनाकर और पिन नंबर चुराकर लाखों का चुना लगाने के मामलों में इजाफा हुआ है। एटीएम से कैश निकासी में धोखाधड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों पर लगाम लगाने और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ाना के लिेए बैंक ने यह बड़ा कदम उठाया है।
क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्ड पर कटौती
The State Bank of India has reduced the per day cash withdrawal limit for all Classic and Maestro Debit Card holders from Rs 40,000 to Rs 20,000
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2018
Read @ANI story | https://t.co/Q7TtqslCPm pic.twitter.com/ZsDDnUnABn
बैंक ने यह कटौती क्लासिक के साथ मेस्ट्रो डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए की गई है। बैंक के अनुसार, जो लोग एटीएम से ज्यादा पैसा निकालना चाहते है, वे ऊंचे वेरियंट के कार्ड को चुन सकते है। ऐसे कार्ड उन ग्राहकों को दिए जाएंगे, जो अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से ज्यादा राशि रखते हैं।
ये भी पढ़े: Google ने आसान किया ब्राउजर में से हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका, जानें कैसे
बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा और लोकप्रिय बैंक है। इसके साथ ही बैंक के एटीएम नेटवर्क में करीब 59,598 एटीएम हैं जो कि देश के किसी भी बैंक से कई ज्यादा है। देशभर में एसबीआई के 28.90 करोड़ डेबिट कार्ड होल्डर्स हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- SBI State Bank Of India SBI Debit Card Holders SBI Maestro Card Holders SBI Classic Debit Card Holders sbi login sbisd sbirt sbi debit card activation sbi debit card charges sbi debit card login sbi debit card types Business News India News एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई डेबिट कार्ड होल्र्डेर्स एसबीआई मैसेट्रो कार्ड होल्डर्स बिजनेस खब�