SBI के इन 5 ऐप्स से लोगों को होगा बड़ा फायदा, घर बैठे बनने बैंक के सारे काम
भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI देश का सबसे बड़ा बैंकों की लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही इस बैंक के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है और SBI ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुचाने के लिए कई मोबाइल ऐप्स को लॉन्च किया हैं।

भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI देश का सबसे बड़ा बैंकों की लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही इस बैंक के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है और SBI ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुचाने के लिए कई मोबाइल ऐप्स को लॉन्च किया हैं।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने for everyone फीचर को किया अपडेट, जानें सबकुछ
इसके साथ ही ग्राहक इन ऐप्स की मदद से अब घर बैठे ही बैंक से जुड़े अपने सारे काम आसानी से कर सकते हैं। SBI के इन ऐप्स का लक्ष्य हैं कि बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से अपनी सेवाओं का लाभ दे सके। आज हम आपको SBI के उन ऐप्स की जानकारी देंगे, जो कि आपके काफी काम आ सकते हैं।
State Bank Freedom App
स्टेट बैंक के इस ऐप अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया हैं। इसके साथ ही ग्राहक इस ऐप की मदद से किसी भी समय, कहीं से बैंकिंग के सभी काम आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप ती मदद से ग्राहक किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
इस ऐप के जरिए ग्राहक यह जान सकते हैं कि उनके अकाउंट में कितना पैसा है। मिनी स्टेटमेंट के साथ ग्राहक अपने बैंक एकाउंट की पूरी जानकारी ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्राहक इस ऐप की मदद से चेक बुक के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
SBI Quick
एसबीआई ने इस ऐप को मिस्ड कॉल बैंकिंग तर्ज पर बनाया है। एसबीआई की यह सेवा एकदम फ्री है। इसके तहत ग्राहक बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल करके या SMS भेजकर अकाउंट बैलेंस की जानकारी आसानी से ले सकता हैं। मिनी स्टेटमेंट पाने के साथ कई और सेवाओं का लाभ इस ऐप की मदद से ग्राहक ले सकते हैं।
State Bank anywhere
यह ऐप SBI अब तक का सबसे शानदार ऐप है। इस ऐप की मदद से ग्राहक अपने मोबाइल से अपने रिटेल बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। इस ऐप की मदद से ग्राहक आसानी से पैसे भेज सकते हैं, साथ ही मंगाने के साथ फिक्सड डिपॉजिट कर सकते हैं।
वहीं इतना ही नहीं मोबाइल के साथ DTH को भी रिचार्ज कर सकते हैं। ग्राहक इस ऐप की मदद बिल की पेमेंट भी इस ऐप की मदद से आसानी कर सकते हैं।
State bank Samadhan
इस ऐप की मदद से ग्राहक ब्रांच के जरिए किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। ग्राहक इस ऐप की मदद से हाउसिंग लोन और एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट जेनरेट भी कर सकते हैं, जिसे बैंक ग्राहकों के ई-मेल पर भी भेजता है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई फिर से हुई बढ़ोतरी, जानें आज के अन्य शहरों के रेट
SBI No Que
एसबीआई का यह खास ऐप है, जिसकी मदद से ग्राहक चुनिंदा बैंक की ब्रांचों में सेवाओं के लिए वर्चुअल क्यू टिकट (e-Token) बुक कर सकते हैं। ग्राहक बैंक की ब्रांच में पहुंचने से पहले e-Token हासिल कर सकते हैं, जिससे उन्हें बैंक में लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- SBI SBI Apps SBI Useful Apps easy banking Servies Banking Services Online Banking Services State Bank Freedom App SBI Quick SBI No Que sbi net banking sbi card sbi customer care sbi share price sbicard login sbi credit card payment sbi account sbi account opening sbi atm helpline sbi atm card sbi anywhere app sbi account opening online sbi apps download sbi apps download android sbi apps download pc sbi apps to check balance sbi apps name sbi apps money transfer sbi apps details sbi apps mobile banking Tech