Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, एक महीने में बंद हो जाएंगे ATM Card, ये है वजह

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई जल्द ही अपने अपने एटीम कार्ड्स को बंद करने जा रही है। इसके साथ ही एसबीआई अपने ग्राहकों को बेस्ट सर्विस भी देती है।

SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, एक महीने में बंद हो जाएंगे ATM Card, ये है वजह
X

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई जल्द ही अपने अपने एटीम कार्ड्स को बंद करने जा रही है। इसके साथ ही एसबीआई अपने ग्राहकों को बेस्ट सर्विस भी देती है।

एसबीआई अपने ग्राहकों के पैसे की सुरक्षा करने के लिए यह कदम उठाया है। बैंक अपने पुराने कार्ड मैजिस्ट्रिप यानी मैग्नेटिक डेबिट कार्ड को बंद करने जा रही है और इसके बदले बैंक लोगों को नया एटीएम कार्ड भी दे रही है। इसके लिए बैंक ने डेडलाइन भी तय की हैं, जो कि 31 दिसंबर तक की है।

ये भी पढ़े: इस तरीके से पैन कार्ड में बदले नाम, जानें इसके बारे में

एसबीआई के जिन ग्राहकों के पास मैग्नेटिक चिप वाला कार्ड है, तो तुरंत इसे बदले, क्योंकि यह कार्ड बंद होने जा रहा है। वहीं बैंक अपने ग्राहकों को ईएमवी चिप वाले कार्ड दे रही है। इन कार्ड्स को बदलने की तारीख 31 दिसंबर तक की है। वहीं दूसरी तरफ एटीएम भी पुराने कार्ड्स को एक्ससेप्ट नहीं करेंगे।

बैंक की जानकारी के अनुसार, बैंक ग्राहकों को पुराने कार्ड के बदले ईवीएम चिप वाले कार्ड दे रही है। ग्राहक नए कार्ड ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से भी बदल सकते है और साथ ही बैंक ब्रांच जाकर भी बदल सकते है। इन कार्ड्स को चेंज करने की तारीख 31 दिसंबर 2018 तक है।

बता दें कि एसबीआई इन कार्ड्स को इसलिए बंद करने जा रही है, क्योंकि इन कार्ड्स से लोगों की पर्सनल जानाकारी लीक हो सकती है। साथ ही डेबिट कार्ड के पीछे जो काली पट्टी होती है, वो मैग्नेटिक स्ट्रिप जिसमें सारी जानकारी स्टोर रहती है।

ये भी पढ़े: ये हैं Idea के अब तक के सबसे बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए लाभ

यह कार्ड्स सुरक्षित नहीं होते है, जिसकी वजह से इन्हें बंद किया जा रहा है और इसके बदले नए ईवीएम चिप वाले कार्ड दिए जा रहे है। साथ ही इन नए कार्ड्स में नई चिप लगी होती है, जिसमें सारी जानकारी स्टोर होती है और यह जानकारी इनक्रिप्टेड भी होती जिसको डिकोड नहीं किया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story