Samsung ने 3 रियर कैमरों से लैस पहला स्मार्टफोन Galaxy A7 मार्केट में उतारा, जानिए फीचर्स
सैमसंग इंडिया ने तीन रियर कैमरों से लैस अपना पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 भारतीय बाजार में उतारा है। इसमें पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया गया है।

सैमसंग इंडिया ने तीन रियर कैमरों से लैस अपना पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 मंगलवार को भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी का लक्ष्य कैमरा केंद्रित उपभोक्ताओं के जरिये बाजार में पैठ मजबूत करने की है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल निदेशक (कारोबार) सुमित वालिया ने इस मौके पर बताया कि सैमसंग गैलेक्सी ए7 में 24 मेगापिक्सल, आठ मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो एलईडी फ्लैश से लैस है।
Get ready to witness a whole new world of Ultra Wide-Angle photography.
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) September 25, 2018
The new #GalaxyA7 with #TripleCamera, Super Pixel and Live Focus is finally here. Know how you can turn pictures into stories: https://t.co/sNq1cMS7U2 pic.twitter.com/p79e33S35o
इसमें पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। वालिया ने इस मौके पर भाषा से कहा कि कंपनी का लक्ष्य मोबाइल क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक उत्पाद तैयार कर स्मार्टफोन एवं फीचर फोन दोनों श्रेणियों में अपनी बादशाहत बनाये रखना है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का कारोबार 34,300 करोड़ रहा था और उनका लक्ष्य बाजार में अधिक तेजी से कारोबार का विस्तार करना है।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp ने बीटा वर्जन में एड किए नए स्टिकर्स, जानें इनके बारे में
चीन की मोबाइल कंपनियों से मिल रही टक्कर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सैमसंग प्रतिद्वंद्विता के बारे में नहीं सोचती है और उसका जोर ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक उत्पाद तैयार करने पर रहता है।
यह स्मार्टफोन चार जीबी रैम एवं 64 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा छह जीबी रैम एवं 128 जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। दोनों संस्करणों की कीमतें क्रमशः 23,990 रुपये और 28,990 रुपये है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App