सैमसंग ने लॉन्च किया कम बजट का ''स्टाइलिश स्मार्टफोन'', जियो ग्राहकों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कम बजट का स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है।

दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कम बजट का स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy On7 Prime को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा है। इस स्मार्टफोन को दो रंगों ग्रेफाइट ब्लैक एवं कैंपेग्ने गोल्ड में लॉन्च किया है।
डिस्पले एवं प्रोसेसर
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर सैमसंग एक्जिनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज एवं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज बाजार में उतारे हैं। इस फोन में यूजर्स को 256 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- आइडिया ने दिखाया जियो को ठेंगा, लाया अबतक का सबसे सस्ता प्लान
13 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा
इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नूगा 7.1.1 वर्जन के साथ लॉन्च हो रहा है, जिसे एंड्रॉयड ओरियो में अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है जो फोटोग्राफी एवं सेल्फी दोनों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।
पॉवरफुल बैटरी बैकअप
आपको बता दें कि इसमें 3300 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी दी जा रही है। साथ ही इस स्मार्टफोन में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है जो सैमसंग के अन्य मिड एवं हाई रेंज के स्मार्टफोन में देखा जा सकता है। सैमसंग पे मिनी जैसे एप प्रीलोडेड होगा जो ग्राहकों को ई-पैमेंट एवं यूपीआई की सुविधा प्रदान करेगा।
यूनिक फीचर- सैमसंग मॉल
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक स्पेशल फीचर सैमसंग मॉल दिया है। इस फीचर के साथ ग्राहक सैमसंग के ई-कॉमर्स साइट से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। सैमसंग मॉल पर ग्राहकों को बाजार में चल रहे बेस्ट ऑनलाइन ऑफर्स के बारे में जानकारी मिलेगी। कंपनी ने इसके लिए मुख्य ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन, जबोंग, शॉप क्लूज एवं टाटा क्लिक के साथ साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें- हीरो ने 40 हजार से भी कम में लॉन्च की बेहतरीन मोटरसाइकिल, जानें फीचर्स
जियो का स्पेशल ऑफर
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के साथ जियो 4जी का कैशबैक ऑफर भी दिया है। जियो ग्राहक को इस स्मार्टफोन में 2000 रुपए का कैशबैक दिया है जो जियो के 299 रुपए के प्लान के साथ रिचार्ज करने पर मिलेगा, जिसे जियो यूजर 24 महीनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक को कम से कम 12 महीने में एक बार 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद वो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
कीमत एवं अतिरिक्त डिस्काउंट
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन आपको 12,990 (3 जीबी + 32 जीबी रैम) एवं 14,990 (4 जीबी + 64 जीबी रैम) रुपए में उपलब्ध होगी। विभिन्न ई-कॉमर्स साइट पर आपको ये स्मार्टफोन नो कॉस्ट ईएमआई एवं क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर मिल रहे अतिरिक्त डिस्काउंट पर भी मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App