Samsung ने Galaxy S10 Plus, Galaxy S10 और Galaxy S10e को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी एक और नई सीरीज Galaxy S10 के कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें Galaxy S10 Plus, Galaxy S10 और Galaxy S10e शामिल है। सैमसंग ने सैनफ्रॉंसिस्को में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नई सीरीज के Galaxy S10 Plus, Galaxy S10 और Galaxy S10e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी एक और नई सीरीज Galaxy S10 के कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें Galaxy S10 Plus, Galaxy S10 और Galaxy S10e शामिल है। सैमसंग ने सैनफ्रॉंसिस्को में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नई सीरीज के Galaxy S10 Plus, Galaxy S10 और Galaxy S10e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि कब तक भारत में गैलेक्सी एस10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।
ये है Whatsapp की अब तक की सबसे बेस्ट ट्रिक्स, आपके आएंगी बेहद काम, जानें यहां
सैमसंग की नई सीरीज Galaxy S10 के स्मार्टफोन की कीमत
सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 की कीमत 899 डॉलर यानि भारतीय रुपए में करीब 64,000 रुपए रखी है, गैलेक्सी एस10 प्लस की कीमत 999 रुपए यानि भारतीय रुपए में करीब 71,000 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई की कीमत 749 डॉलर यानि भारतीय रुपए में करीब 53,300 रुपए रखी है। 21 फरवरी 2019 यानि आज से आप भी गैलेक्सी की एस10 सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकते है।
Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 6.1 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है और साथ ही फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
3. कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें , ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर शामिल है।
Samsung Galaxy S10+ की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में 2.7 गीगाहर्टज ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।
3. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है, जिसमें 12, 12 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy S10e की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 5.8 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
3. सैमसंग ने इस फोन में 3,100 एमएएच की बैटरी दी है।
आप भी तुरंत हटाएं अपने लैपटॉप में से ये 4 चाजें, नहीं तो होगी जानकारी लीक
4. कंपनी ने इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Samsung Smartphones Galaxy S10 Plus Galaxy S10 Galaxy S10e Samsung Galaxy S10 Series Samsung Event Galaxy S10 Plus Price Galaxy S10 Plus Features Galaxy S10 Plus Specifications Galaxy S10 Price Galaxy S10 Review Galaxy S10 Specifications Galaxy S10e Price Galaxy S10e Features Galaxy S10e Specifications samsung galaxy s10 galaxy s10 samsung m30 price in india mi 9 price in india samsung india samsung s10 price in india vivo v15 pro price amazon galaxy m30 samsung m20 price in