Samsung Galaxy A9 Star और A9 Star Lite लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए9 स्टार और ए9 स्टार लाइट को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों फोन्स की कीमत भी तय कर दी है।

चीन में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए9 स्टार और ए9 स्टार लाइट को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों फोन्स की कीमत भी तय कर दी है।
कंपनी ने गैलेक्सी ए9 स्टार की कीमत युआन 3,699 यानी 38,600 रुपये संभवित भारतीय कीमत है और वहीं गैल्क्सी स्टार लाइट की कीमत युआन 2,699 यानी करीब 28,200 रुपये भारतीय संभावित कीमत है। वहीं कंपनी इन फोन्स को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है।
वहीं चीन में इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन स्टोर पर बुकिंग के लिए शुरू कर दिया है और साथ ही 15 जून से इन फोन्स की बिक्री शुरू हो जाएगी। अभी तक भारत में इन फोन्स की लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy A9 Star स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
इस फोन के रियर में पहले कैमरे में 24 मेगापिक्सल और दूसरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, इसके साथ ही इस फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी है।
Galaxy A9 Star Lite स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का फुल एच डी डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी है। इसके साथ ही इस फोन में रियर और फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App