Samsung Galaxy S9 Plus लिमिटेड कलर एडिशन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैल्क्सी एस9 प्लस का और कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही यह कलर गोल्ड एडिशन है। वहीं यह फोन गैलेक्सी एस9 के साथ लॉन्च कर दिया था।

भारत में सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैल्क्सी एस9 प्लस का और कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही यह कलर गोल्ड एडिशन है। वहीं यह फोन गैलेक्सी एस9 के साथ लॉन्च कर दिया था।
दूसरी तरफ मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में ठीक लॉन्च से पहले इस फोन के कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया था, जिसमें कोरल ब्लू, लिलेक पर्पल और मिडनाइट ब्लैक शामिल है। इसके साथ ही लॉन्च के बाद से ही गैलेक्सी एस9 प्लस को नए कलर में भारत में लॉन्च किया है।
वहीं सैमसंग का यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा, वहीं इस फोन की कीमत 68,900 रुपये होगी। वहीं सैमसंग का कहना है कि इस फोन का गोल्ड वेरियंट लिमिटेड एडिशन है।
20 जून से यह फोन कुछ ही स्टोर पर बिकने के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन बदलने की गारंटी दी है और साथ ही ग्रहाक को 9000 तक का कैशबैक भी दे रही है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का क्वाडएचडी के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, वहीं कंपनी ने इस फोन को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 64, 128 और 256 जीबी शामिल है।
इस फोन को एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह फोन आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो पर चलता है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App