Samsung Galaxy S10 के अहम फीचर्स हुए लीक, Infinity-O डिस्प्ले के साथ होंगी ये खासियत
कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung जल्द ही अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, लेकिन इस फोन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो चुकी है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung जल्द ही अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, लेकिन इस फोन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो चुकी है।
इसके साथ ही यह कुछ ऐसे फीचर की जानकारी लीक हुई है, जिनके फीचर्स दूसरे फोन्स के फीचर्स से काफी अलग है। आइए जानते है इसके बारे में......
ये भी पढ़े: महिंद्रा ने लॉन्च की Jawa और Jawa 42, Royal Enfield से सीधी टक्कर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
एक निजी ट्विटर अकाउंट पर Samsung Galaxy S10 के फीचर्स की जानकारी लीक कर दी है। लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है, इसके साथ ही इसमें टेलिफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है।
वहीं इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा और इसके साथ ही कंपनी इस फोन में अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दे सकती है। यह फीचर वनप्ल्स ने अपने आने वाले फोन वनप्लस 6टी के साथ कई प्रीमियम फोन्स में दिया है।
Infinity-O डिस्प्ले
सैमसंग इस फोन Infinity-O डिस्प्ले दे सकता है। वहीं इस फोन के डिस्प्ले को पंच होल डिस्प्ले दे सकता है और साथ ही डिस्प्ले के अंदर कैमरा हो सकता है। अगर फीचर के प्रदर्शन की बात करें तो यह फीचर नॉच फीचर से कही ज्यादा बेहतर काम करेगा।
ये भी पढ़े: ऐसे करें Whatsapp और Facebook की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड, जानें स्टेप्स
अगर इस फोन में यह फीचर आता है, तो पहली बार इस टेक्नोलॉजी को देखा जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy S10 Galaxy S10 Leak Features Samsung Galaxy Samsung Smartphones Galaxy S10 price Specifications Galaxy S10 Release Date Galaxy S10 launch Galaxy S10 price in india samsung galaxy s10 plus samsung galaxy s10 plus price samsung galaxy s10 edge Computers Technology Tech Guide Technology Gadget News India News सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी एस10 गैलेक्सी एस10 कीमत गैलेक्सी एस10 लीक फीचर्स गै�