Samsung का Galaxy On8 लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कुछ खास खुबिया भी दी है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप फीचर शामिल है।

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कुछ खास खुबिया भी दी है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप फीचर शामिल है। इससे पहले गैलेक्सी ऑन8 का फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी किया था। इसके बाद ही इस फोन का खुलासा हुआ था।
सैमसंग ने इस फोन की कीमत 16,990 रुपए रखी है। साथ ही इस फोन की सेल 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी। वहीं यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। ग्राहक इस फोन पर कई ऑफर्स दे रहे है, जिसमें नो कॉस्ट ईएमआई, स्पेशल डेटा शामिल है।
Samsung Galaxy On8 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही इसके किनारे कर्व्ड है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 प्रोसेसर दिया है और सैमसंग ने इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 इंटरनल स्टोरेज दी है।
जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस फोन के रियर में 16 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: Honor Note 10 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च, शानदार फीचर्स है लेस
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App