Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Samsung Galaxy Note 9 जल्द होगा लॉन्च, वीडियो हुई लीक, जानें इसके खास फीचर्स

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे कुछ महीनें पहले इस फोन की कई बार जानकारी लीक होने की खबर आई थी और साथ ही इस फोन की वीडियो भी लीक हो चुकी है।

Samsung Galaxy Note 9 जल्द होगा लॉन्च, वीडियो हुई लीक, जानें इसके खास फीचर्स
X

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे कुछ महीनें पहले इस फोन की कई बार जानकारी लीक होने की खबर आई थी और साथ ही इस फोन की वीडियो भी लीक हो चुकी है।

लेकिन अब इस बार इस फोन की हैड्स ऑन विडियो लीक हो चुका है, जिसमें फोन के बारे में पूरी जानकारी लीक हो चुकी है।

ये भी पढ़े: BlackBerry Evolve और Evolve X स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

लीक हुई वीडियो में यह पता चला है कि इस फोन के रियर और फ्रंट में कैमरे का पता चला है। इस वीडियो में इस फोन की स्क्रीन ऑफ होने के कारण इसमें बेजल्स है या नहीं इसका पता नहीं चला है। यह भी अटकले लगाई जा रही है कि इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।

लेकिन अभी इस विडियो की विश्वसनीयता के बारे में कहना मुश्किल है। इस वीडियो के बारे में कहा गया है कि चीन में एक रिटेलर कॉन्टैक्ट से डिवाइस मिला है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्टर की भी टेस्टिंग की खबर सामने आई है।

वहीं इस फोन में एक हफ्ते का टाइम बचा है। वहीं इससे पहले एक पोस्टर लीक हुआ था, जिसमें इस फोन की कीमत का खुलासा हुआ था। उस लीक पोस्टर के मुताबिक इस फोन के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 64,400 रुपए हो सकती है और 256 जीबी वेरियंट की कीमत 83,500 रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़े: Vespa Notte 125 स्कूटर लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेशल फीचर्स

बता दें कि गैलेक्सी नोट 9 के कलर का भी खुलासा हुआ था, जिसमें पता चला था कि यह फोन ब्लैक, इंजीनियर्ड ब्लू और आर्टिसन कॉपर कलर में हो सकता है। वहीं यह फोन न्यूयॉर्क में 9 अगस्त में लॉन्च होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story