Samsung के नए Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन में लगी आग, महिला की जली उंगली, जानें पूरी घटना
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 में आग लगने से एक बार सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले भी सैमसंग के स्मार्टफोन्स में आग लगने की खबर सामने आ चुकी है और अब यह खबर न्यूयॉर्क से आ रही है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 में आग लगने से एक बार सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले भी सैमसंग के स्मार्टफोन्स में आग लगने की खबर सामने आ चुकी है और अब यह खबर न्यूयॉर्क से आ रही है।
न्यूयॉर्क में एक महिला ने जब इस फोन को पर्स में रखा उसके चंद मिनटों बाद इस फोन में आग लग गई। वहीं इस पीडित महिला का नाम डियाग चुंग है, इन्होंने गैलेक्सी नोट 9 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज की है।
डियाग चुंग Samsung Galaxy Note 9 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दर्ज करवाया दिया है और साथ ही उन्होंने भरपाई की मांग की है। इसके साथ ही गैलेक्ली नोट 9 को बंद करने की भी मांग रखी है।
डियाग चुंग पेशे से एक रियल स्टेट एजेंट है। 3 सितंबर की आधी रात में जब चुंग लिफ्ट में थी तब वह अपना फोन इस्तेमाल कर रहे थी। जब उनका फोन गर्म होने लगा तो उन्होंने अपना फोन पर्स में रख लिया था, इसके कुछ मिनटों बाद पर्स में से धुआं निकलने लगा था।
इसके बाद डियान ने जल्दी से अपने पर्स में से फोन को निकाला और इसके चलते उनकी उंगली जल गई थी। फोन को फेकने के बाद भी फोन काफी देर तक जलता रहा था। बाद में एक शख्स ने इस जलते हुए फोन एक पानी से भरी बाल्टी में डाला।
सैमसंग ने इस घटना पर कहा है कि Samsung Galaxy Note 9 के लॉन्च होने के बाद से ही यह पहली घटना है। इसके लॉन्च के दौरान कंपनी के सीईओ ने कहा था कि कंपनी ने इस फोन की बैटरी के कवर में मल्टीपल सुरक्षा कवच दिया है, जो कि इसकी बैटरी को आग से बचाएंगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फोन में आग लग गई।
ये भी पढ़े: Airtel ने Jio को टक्कर देने ने धमाकेदार प्लान लॉन्च, रोजाना मिलेगा आधे से ज्यादा डेटा वो भी 75 दिनों के लिए
बता दें कि इससे पहले भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में भी आग लग गई थी, जिसके बाद कंपनी ने इस फोन मॉडल्स को एकदम बंद कर दिया था और जिन लोगों ने इस फोन को खरीदा था उनसे भी यह फोन वापस ले लिए थे। वहीं दूसरी ओर हवाई जहाज में इस सैमसंग के इस फोन को बैन कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App