Samsung Galaxy M30 Amazon पर दोबारा हुआ सेल के लिए पेश, मिलेगा बिग Discont और Offers
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने बीते महीने अपना शानदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 को लॉन्च किया था। सैमसंग आज सैमसंग गैलेक्सी एम 30 को 12 मार्च 2019 के दिन यानि आज दूसरी सेल होने वाली है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने बीते महीने अपना शानदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 को लॉन्च किया था। सैमसंग आज सैमसंग गैलेक्सी एम 30 को 12 मार्च 2019 के दिन यानि आज दूसरी सेल होने वाली है।
Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
सैमसंग गैलेक्सी एम 30 स्मार्टफोन की सेल 12 बजे से शुरू हो जाएगी। साथ ही यह सेल देश की दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी Amazon पर शुरू होगी। सैमसंग ने गैलेक्सी एम 30 स्मार्टफोन में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं।
Samsung Galaxy M30 की सेल अमेज़न और सैमसंग की अधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने वाली हैं। साथ ही ग्राहकों को इस सेल में बिग डिस्काउंट के साथ कई खास ऑफर्स मिल रहे हैं।
Samsung Galaxy M30 की कीमत
सैमसंग ने अपने नए फोन गैलेक्सी एम30 की कीमत 14,990 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही कंपनी ने 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपए रखी है।
साथ ही अगर ग्राहक इस फोन को खरीदतने है, तो उन्हें इसपर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। साथ ही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो भी इस फोन की खरीदी पर डबल डाटा ऑफर दे रही है।
Samsung Galaxy M30 के फीचर
1. सैमसंग ने इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 64 और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
ये हैं Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा की सुविधा
4. कंपनी ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy M30 Amazon Samsung Galaxy M30 Smartphone Samsung Smartphones Samsung Galaxy M30 Sale Samsung Galaxy M30 Second Sale Amazon Sale amazon quiz win samsung galaxy s10 plus samsung new mobile launch 2019 m30 m 10 samsung price in india redmi note 7 pro vs samsung galaxy m30 samsung galaxy a60 price in india samsung galaxy m30 price samsung galaxy m30 price in india samsung galaxy m30 review samsung galaxy m30 vs redmi note 7 samsung galaxy m30 specification samsung galaxy m30 6gb