सैमसंग ने लॉन्च किया ''मेक इन इंडिया'' वाला ये दमदार फोन, MI Note 5 देगा कड़ी टक्कर
सैमसंग ने मेक इन इंडिया के तहत भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक नया मिडरेंज फोन ''सैमसंग गैलेक्सी J4'' बाज़ार में उतारा है।

सैमसंग ने मेक इन इंडिया के तहत भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक नया मिडरेंज फोन 'सैमसंग गैलेक्सी J4' बाज़ार में उतारा है।
सैमसंग गैलेक्सी जे4 को दो वैरिएंट में मार्केट में लाया गया है। 9,900 रुपए की कीमत वाले स्मार्टफोन में 2 जीबी रेम और 16 जीबी इनबुल्ट मैमोरी होगी, जबकि 3 जीबी रेम और 32जीबी इनबुल्ट मैमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 11,990 होगी।
सैमसंग गैलेक्सी J4 के फीचर्स
- ड्यूल सिम सैमसंग Galaxy एंड्रॉइड ओरियो पर बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलेगा
- 5.5इंच एचडी (720×1280 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- क्वॉड कोर Exynos 7570 SoC के साथ 2जीबी रैम दी गई है
- 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ है
- LED सेल्फी फ्लैश के साथ 5मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है
- 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहे इस फोन को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
- 3000mAh की बैटरी
MI Note 5 को देगा टक्कर
सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन चीनी कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन MI Note 5 को टक्कर दे रहा है। शाओमी के इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
MI Note 5 में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है जो सैमसंग के गैलेक्सी 4 से सीधा मुकाबला करेगा। MI Note 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
MI Note 5 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसका बैकअप लगभग एक दिन का है। ये फोन ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिप्कार्ट पर 9999 रुपये में उपलब्ध है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App