Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Samsung Galaxy J3 और Galaxy J7 2018 लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैससंग ने अपने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 और गैलेक्सी जे7 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन को अपग्रेड भी कर दिया है।

Samsung Galaxy J3 और Galaxy J7 2018 लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैससंग ने अपने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 और गैलेक्सी जे7 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन को अपग्रेड भी कर दिया है।

वहीं अब तक कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है और स्पेसिफिकेशन की भी कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं इसकी प्रेस रिलीस में किफायती होने की बात कही है।

अब तक यह फोन अमेरिका में ही उपलब्ध करवाया गया है और साथ ही यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy J3 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं इस फोन की बैटरी की कोई जानकारी नहीं है और वहीं कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग है।

Galaxy J7 2018 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

बता दें कि कंपनी अपने दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ एेसे एप दे रही है जिसमें वॉयस चैट, कम्यूनिति सपोर्ट और टिप्स दिए है। Samsung Knox भी इन दोनों स्मार्टफोन्स में दिया गया है जो सिक्योरिटी के लिए है।

दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बाद कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन्स की बात करें एक साइज सबके लिए नहीं होता। गैलेक्सी लाइनअप से लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन चुनने में आसानी होती है और इसे ऐसे ही डिजाइन भी किया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story