Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Samsung Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए9 स्टार और गैलेक्सी ए9 स्टार लाइट को लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी का यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।

Samsung Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए9 स्टार और गैलेक्सी ए9 स्टार लाइट को लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी का यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।

वहीं कंपनी ने इस फोन में फुल एचडी का डिस्प्ले दिया है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन के प्री ऑर्डर 14 जून से लेकर 15 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगा। कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर शामिल है।

Samsung Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite की कीमत

कंपनी ने गैलेक्सी ए9 स्टार की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 31,600 रुपये हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ गैलेक्सी ए9 स्टार लाइट की कीमत 1,999 युआन यानी करीब 21,100 रुपये हो सकती है।
वहीं साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री को 14 जून से शुरू कर दी जाएगी, साथ ही इस फोन को प्री-ऑर्डर भी दिया जा सकता है। साथ ही यह सैमसंग के यह दो स्मार्टफोन भारत में कब तक लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A9 Star की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.28 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टॉप टू बॉटम तक मेटल फ्रेम दिया है, वहीं कंपनी ने इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी ने इस फोन में डुअल वर्टिकल कैमरा सेंसर दिया है और दायी तरफ पावर बंटन दिया है, बायी तरफ वॉल्यूम बटन दिया है।

Galaxy A9 Star Lite की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने इस फोन की बॉडी में मेटल यूनीबॉडी और विजिबल एंटीना बैंड्स दिए है, साथ ही कंपनी ने इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट का स्कैनर दिया है।
कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, वहीं कंपनी ने इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ सर्वाधिक क्लॉक स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी है।
कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में हेडफोन जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story