Samsung Galaxy A8+ जल्द होगा अपडेट, जानकारी हुई लीक, जानें इसके बारे में
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने बीते महीने Samsung Galaxy A8+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। साथ इस सैमसंग के इस फोन को लेकर कई सारी जानकारियां लीक हुई है, लेकिन अब खबर मिली है कि इसको खास फीचर्स लैस किया जाएगा।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने बीते महीने Samsung Galaxy A8+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। साथ इस सैमसंग के इस फोन को लेकर कई सारी जानकारियां लीक हुई है, लेकिन अब खबर मिली है कि इसको खास फीचर्स लैस किया जाएगा।
Xiaomi का सबसे सस्ता फोन Redmi Go हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
सैमसंग अपने फोन गैलेक्सी ए8 प्लस में कई सारे शानदार फीचर दे सकता है। वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि इस फोन को एंड्रॉइड पाई का अपडेट मिल सकता है।
सैमसंग ने इस फोन को मार्च के महीने में रूस में लॉन्च किया था और अब इस फोन में सिक्योरिटी पैच भी दे सकती है। अगर आपके पास इस फोन को लेकर किसी भी तरह की अपडेट के मैसेज नहीं आए, तो आप सेटिंग में जाकर भी अपडेट को चैक कर सकते है।
Samsung Galaxy A8+ की स्पेसिफिकेशन
1. सैमसंग ने इस फोन में 6 जीबी रैम दी है और साथ ही 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
2. कंपनी ने इस फोन में 1233.38 एमबी फाइल साइज दिया है।
3. कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Google ने Doodle बनाकर Spring Equinox 2019 की अदभुत खगोलीय घटना का किया वर्णन
4. कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy A8+ Samsung Galaxy A8+ Smartphone Samsung Smartphone moto g7 5g smartphone samsung galaxy fold price in india android one phones samsung galaxy a8+ price samsung galaxy a8+ review samsung galaxy a8+ cover samsung galaxy a8+ features samsung galaxy a8+ 2018 price in india samsung galaxy a8+ flipkart samsung galaxy a8+ launch date samsung galaxy a8+ 2019 samsung galaxy a8+ charger samsung galaxy a8+ display price samsung galaxy a8+ sar value samsung galaxy a8+ price in india 2