Samsung फेस्टिव सेल शुरू, मिलेगा 25% तक का कैशबैक के साथ बिग डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने देश में फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर अपनी महा सेल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सैमसंग अपने प्रोडेक्ट्स पर खास ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे रहा है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने देश में फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर अपनी महा सेल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सैमसंग अपने प्रोडेक्ट्स पर खास ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे रहा है, जिसमें 25 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक का ऑफर शामिल है।
ये भी पढ़े: रिपोर्ट से हुआ खुलासा, फेस्टिवल सेल में Amazon और Flipkart ने कमाए 15 हजार करोड़ रुपए, जानें सबकुछ
Samsung की इस सेल में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई के साथ एक्सिस बैंक शामिल है। इसके साथ ही ये सभी बैंक्स अपने ग्राहकों को क्रेडिट और डबिट कार्ड से खरीदी करने पर 15 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है और साथ ही कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है। इसके साथ ही कुछ प्रोडेक्ट्स को कंपनी फ्री में दे रही है। जानते हैं इसके बारे में...
1. कंपनी अपने ग्राहकों को 65-इंच या उससे ज्यादा का सैमसंग क्यूएलईडी टेलीविजन या फैमिली हब रेफ्रिजरेटर खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 64,900 रुपए तक का गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन फ्री में दे रही है।
2. इसके साथ ही सैमसंग ग्राहकों को 55-इंच का सैमसंग क्यूएलईडी टीवी खरीदने पर फ्री में 67,900 रुपए तक का स्मार्ट टीवी दे रही है।
3. कंपनी ग्राहकों को 65-इंच व 75-इंच और 55-इंच की यूएचडी टीवी खरीदने पर खास ऑफर दे रही है, जिसमें कंपनी ग्राहकों को 17,900 रुपए तक के होम थिएटर के साथ 11,500 रुपए तक के साउंडबार फ्री में दे रही है।
4. कंपनी अपने कुछ खास चुनिंदा टीवी मॉडल्स पर 2999 रुपए तक का लेवेल यू (बीटी हेडसेट) दे रही है।
5. अगर ग्राहक सैमसंग की वॉशिंग मशीन और एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं तो उन्हें 12,990 रुपये तक का गैलेक्सी जे6 दे रही है।
6. चुनिंदा रेफ्रिजरेटर खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 23,900 रुपए तक का 32-इंच वाला सैमसंग एलईडी टीवी दे रही है।
7. सैमसंग ग्राहकों को कुछ चुनिंदा माइक्रोवेव अवन्स पर बोरोसिल किट मुफ्त दे रही है।
8. अगर ग्राहक एयर कंडिशनर्स खरीदते हैं तो कंपनी उन्हें मुफ्त में इंस्टॉलेशन ऑफर्स देगी।
9. सैमसंग अपने क्यूएलईडी टीवी पर 10 सालों तक की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी भी दे रही है।
ये भी पढ़े: BSNL ने पेश किया एसटीवी-78 रुपए का डेटा प्लान, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा फ्री
10. इतना ही नहीं सैमसंग अपने कुछ खास चुनिंदा टीवी पर 2 महीने तक के लिए मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दे रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Samsung festive offer Festival Season Festive Sale Samsung Sale Offers Discounts Samsung Customers Samsung smartphones samsung galaxy a7 samsung a7 price samsung j8 samsung j6 samsung a9 samsung sales job samsung sales in india samsung sales promoter job in delhi samsung sales executive samsung sales promotion samsung sales executive salary Business News Tech Tips Tech Guide Technology Gadget News India News सैमसंग सैमसंग फेस्टिव ऑफर्स फेस्ट�