जानिए Samsung के फैक्टरी में काम करने वालो को कैसे हूई गंभीर बीमारी, कंपनी ने मांगी माफी
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार से माफी मांगी है। दरासल हुआ यह था कि सैमसंग के सेमीकंडक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को कैसंर की बीमारी हो गई है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार से माफी मांगी है। दरासल हुआ यह था कि सैमसंग के सेमीकंडक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को कैसंर की बीमारी हो गई है। इसके साथ ही कंपनी के उपाध्यक्ष किम ने बयान दिया है।
ये भी पढ़े: Xiaomi एमआई 5, एमआई 4 और रेडमी नोट 3 में नहीं देगा मीयूआई अपडेट, जानें इसके बारे में
किम ने कहा है कि हम उन कर्मचारियों से माफी मांगते है, जिन्हें कैसर हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि हम अपने सेमीकंडक्टर के साथ एलसीडी की फैक्टरी में अपने कर्मचारियों की सेहत का ध्यान नहीं रख पाएं है।
सैमसंग के सेमीकंडक्टर के साथ डिस्प्ले फैक्टरी में काम करने वालों में से करीब 240 कर्मचारियों को बीमार हो गए है। जिसमें 80 की मृत्यू हो चुकी है और 16 को कैसर हो गाया है। साथ ही बच्चों को भी यह बीमारी हूई है।
ये भी पढ़े: अब आप भी बिना पैसे दिए ओपन कर सकते है Mi Store, बस करना होगा यह काम
बता दें कि निति के अनुसार, सैमसंग हर बीमार कर्मचारी को 15 करोड़ वॉन यानी करीब 1,33,000 डॉलर मुआवजे के रूप में देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung samsung electronics samsung cancer samsung electronics workers samsung electronic apologise to factory worker samsung electronics india samsung electronics noida samsung electronics co ltd samsung electronics careers samsung electronics gurgaon samsung electronics india pvt ltd noida Tech Guide Technology Gadget News India News सैमसंग सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स सैमसंग स्मार्टफोन्स गैजेट खबर ताज�