Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Samsung ने इस गांव में फ्री बांटे 40 से ज्यादा Galaxy S9 स्मार्टफोन्स, जानें इसके पीछे की वजह

दुनिया की दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही के दिनों में अपने नए तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनका नाम आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स और एक्सआर शामिल है।

Samsung ने इस गांव में फ्री बांटे 40 से ज्यादा Galaxy S9 स्मार्टफोन्स, जानें इसके पीछे की वजह
X

दुनिया की दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही के दिनों में अपने नए तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनका नाम आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स और एक्सआर शामिल है।

इसके साथ ही इन फोन्स की सेल भारत के साथ कई अन्य देशों में शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर देखा गया है कि जब भी एप्पल अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता है तो अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ऐप्पल का मजाक बनाती है।

ये भी पढ़े: PhonePe पेट्रोल और डीजल की खरीद पर दे रहा है खास कैशबैक ऑफर, ऐसे उठाए लाभ

वहीं सिंगरपुर में देखा गया है कि फोन को खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे थे, तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने लोगों को फ्री में पावर बैंक बांटे थे और उन्हें जूस भी पिलाया था। Samsung ने भी एप्पल को चिढ़ाने के लिए गांव में 50 सैमसग गैलेक्सी एस 9 बांटे है। यह गांव नीदरलैंड में मौजूद है।

गौरतालब है कि इस गांव का नाम Appel है, जिसका मतलब है Apple है। इस नाम के कारण ही सैमसंग ने गैलेक्सी एस 9 स्मार्टफोन को फ्री में बांटा है। अगर इस गांव की आबादी की बात करें तो इसकी आबादी सिर्फ 312 है, जिसका मतलब है कि 50 लोगों में से एक मुफ्त में स्मार्टफोन दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भी पता चला है कि मनौक नाम के एक लड़का है, जिसकी उर्म सिर्फ 18 साल है और यह लड़का एप्पल का बहुत बड़ा फैन है। यह माना जा रहा है कि इसकी मदद से सैमसंग ने फ्री में स्मार्टफोन्स बांटे है।

ये भी पढ़े: Jio के यह मश्हूर ऐप्स नहीं रहेंगे फ्री, जल्द चुकाने पड़ सकते है पैसे, जानें सबकुछ

बता दें कि भारत में एप्पल के iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम 99,900 रुपए है, 256 जीबी के दाम 1,14,900 रुपए है और वहीं कंपनी के खास 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story