पीएम मोदी ने चार साल में भारत को बनाया डिजिटल इंडिया, जानें कौन से एेप और वेबसाइट की लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आज चार साल पूरे हो चुके हैं। 2014 में आज के ही दिन बीजेपी सत्ता में आई थी। इसके साथ ही चार सालों में देश के प्रशासनिक क्षेत्र में काफी कुछ बदल चुका है, इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य था कि वह पूरे प्रशासन को डिजिटल में बदल दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आज चार साल पूरे हो चुके हैं। 2014 में आज के ही दिन बीजेपी सत्ता में आई थी। इसके साथ ही चार सालों में देश के प्रशासनिक क्षेत्र में काफी कुछ बदल चुका है, इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य था कि वह पूरे प्रशासन को डिजिटल में बदल दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशासन को डिजिटल बनाने के लिए एक से बड़ कर एक अहम कदम उठाए है, जिसकी वजह से प्रशासन को डिजिटल बनने में काफी मदद मिली है।
वहीं प्रशासन को डिजिटल बनाने के लिेए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सारे एेप से लेकर वेब पोर्टल खोले है, जिसकी मदद से देश के प्रशासन को सही तकनीक से काम करना आ सके। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर प्रशासनिक कार्यो को मुस्किल बनाने का आरोप भी लगाया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के लिए 3,073 करोड़ का बजट तय किया है, जिससे डिजिटल इंडिया के कार्य में कोई बाधा ना आ सके और साथ ही पूरी चीजों का सही से इस्तेमाल हो सके।
वहीं सरकार ने इन चार सालों में काफी सारी वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें रोजगार, शिक्षा, कारोबार, न्याय और अन्य चीजों की सूचना शामिल है। इन वेबसाइट्स में सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि मोदी सरकार ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें मोदी सरकार लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करेगी।
वहीं दूसरी तर फ मोदी सरकार ने किस काम के लिए कौन सी साइट और एेप लॉन्च किया है, इसके लिए भी अलग से एक वेबसाइट बनाई है।
इन चार सालों में मोदी सरकार ने देश के लोगों के लिए काफी सारे एेप लॉन्च किए है, इन एेप में गैस बुकिंग, शिक्षा से लेकर खेती बारी की जानकारी से जुड़े एेप को लॉन्च किया है।
इन चार सालों में मोदी सरकार ने काफी सारे अमह एेप बनाए थे, जिसमें से आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण एेप की जानकारी देंगे-
1. भीम डिजिटल एेप जिसमें मनी के लेनदेन को लेकर एेप लाया गया था। इस एेप को नोटबंदी के तुरंत बाद लॉन्च कर दिया गया था, वहीं इसके साथ ही यूपीआई, आधार पे जैसे एेप भी लाए गए थे।
2. डिजिलॉकर में आप अपने महत्वपूर्ण कागजाद को सुरक्षित रख सकते है।
3. उमंग एेप को मोदी सरकार ने इसलिए लॉन्च किया था, क्योंकि यह एेप रोजमर्रा के एेप को जल्द खत्म कर देता है।
4. मेरा अस्पताल एक एेसा एेप है, जो कि हर सरकारी अस्पताल की जानकारी देता है।
5. सुखद यात्रा एेप है जो कि मोदी सरकार ने देश के लोगों की सड़क यात्रा को सुगम बनाता है।
6. एम-कवच एेप को मोदी सरकार ने मोबाइल यूजर्स के लिए बनाया था और यह एेप मोबाइल को वायरस से बचाता है।
7. जीएसटी रेट फाइंडर एेप में किस उतपाद पर कितना जीएसटी लग रहा है, इस एेप से यह पता लगता है।
8. मोदी सरकार ने रेल टिकेट को बुक करने के लिए आईआरटीसी कनेक्ट एेप को बनाया है।
बता दें कि डिजिटल इंडिया के तहत मोदी सरकार ने किसानों के लिए भी काफी सारे एेप से लेकर वेबसाइट बनाए है, इन एेप्स में एग्रीमार्केट, ई-पंचायत, के साथ किसान सुविधा जैसे एेप शामिल है। यह एेप्स और वेबसाइट्स काफी महत्वपूर्ण है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App