Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उड़ने वाली बाइक लॉन्च, सड़क पर भागते-भागते उड़ जाती है

उड़ने वाली बाइक लॉन्च हो गई है। यह बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है। इंधन के लिए इसमें बैटरी का इस्तेमाल होगा।

उड़ने वाली बाइक लॉन्च, सड़क पर भागते-भागते उड़ जाती है
X

तकनीक एक ऐसी चीज है, जिसमें हमें दिन-प्रतिदिन नये-नये आविष्कार देखने को मिलता है। ऐसी ही अविष्कार को जन्म दिया है एक रूसी कंपनी 'क्लाशनिकोव कंसर्न' ने, जिसने करीब 70 साल पहले 'AK-47 राइफल' बनाकर दुनिया को चौंका दिया था।

हालांकि, ड्रोन-क्वैडकॉप्टर जैसी दिखने वाली इस बाइक को कंपनी ने फ्लाइंग कार नाम दिया है। जिससे अधिकतम 30 फुट की ऊंचाई तक ही हवा में उड़ान भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पोर्च ने भारत में लॉन्च की अब तक की सबसे बेहतरीन कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

इस उड़ने वाली 'बाइक' की ये है खास बातें:

  • इसमें एक राइडर के बैठने की व्यवस्था की गई है जो दो 'जॉयस्टिक' यानी छोटी सी स्टेयरिंग की मदद से इसे उड़ा सकता है
  • बिना किसी बड़े पंख (रोटर) वाली इस बाइक में आठ छोटे-छोटे रोटर्स लगाए गए हैं
  • इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें 'डीजल-पेट्रोल' की जरूरत नहीं पड़ती, यह केवल बैटरी से चलती है
  • एक बार चार्ज करने के बाद यह बाइक 40 मिनट तक हवा में उड़ सकेगी
  • इसमें ड्राइवर की सीट के पीछे कई बैटरियां लगाई गई हैं
  • यह बाइक एक राइडर के साथ सामान ले जाने में भी सक्षम होगी

फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने इस बाइक को सेना के लिए बनाया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story